खेल

know which team sam konstas will play in ipl 2025 after impressive test debut against india boxing day test ind vs aus sam konstas ipl team

Sam Konstas IPL Stats: सैम कोंस्टस, एक ऐसा नाम जो अभी तक ऑस्ट्रेलिया डोमेस्टिक क्रिकेट में कहीं दबा हुआ था. वो पहली बार शेफील्ड शील्ड डोमेस्टिक टूर्नामेंट के एक ही मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर पहली बार सुर्खियों में आए थे. उसके बाद बिग बैश लीग (BBL 2024-25) में सिडनी थंडर के लिए तूफानी पारी खेलते हुए टी20 क्रिकेट में भी अलग पहचान कायम की. क्रिकेट प्रशंसकों के मन में सवाल उमड़ रहा होगा कि क्या कोंस्टस इस बार IPL 2025 में शिरकत करने वाले हैं?

IPL 2025 में कौन सी टीम के लिए खेलेंगे?

19 वर्षीय सैम कोंस्टस के तूफानी बैटिंग अंदाज ने दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट फैंस का मन मोह लिया है. यह फैंस के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सैम कोंस्टस आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे क्योंकि उनका नाम मेगा ऑक्शन लिस्ट में शामिल नहीं था. अच्छी बात यह है कि उनके इंटरनेशनल करियर की बहुत शानदार शुरुआत हुई है और वो इसी लय को बरकरार रखने में कामयाब रहे तो जरूर IPL 2026 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

बिग बैश लीग में मचा चुके हैं सनसनी

सैम कोंस्टस ने इसी साल बिग बैश लीग में अपने टी20 फ्रैंचाइजी करियर का आगाज किया है. वो सिडनी थंडर के लिए खेलते हैं और इस बीच BBL 2024-25 सीजन में कोंस्टस ने अपना पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेला. अपने पहले ही मैच में उन्होंने 27 गेंद में 56 रन की पारी खेल अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. इस मैच में उन्होंने मात्र 20 गेंद में 50 रन पूरे कर इतिहास भी रचा क्योंकि इसी के साथ वो बिग बैश लीग के इतिहास में सिडनी थंडर के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे.

यह भी पढ़ें:

Sam Konstas: तूफानी डेब्यू के बाद पहली बार बोले सैम कोंस्टस, जानें जसप्रीत बुमराह को सिक्स लगाने पर क्या कहा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button