खेल

Vinod Kambli former Indian cricketer assured 5 lakh rupees by Maharashtra government

Vinod Kambli Help By Maharashtra Government: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार ने हाथ आगे बढ़ाया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर की मदद का एलान किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक कांबली के पास बीसीसीआई की पेंशन के अलावा कमाई का दूसरा कोई सोर्स नहीं है. ऐसे में यह कांबली के लिए राहत की खबर है. कांबली ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती हैं. 

उपमुख्यमंत्री शिंदे ने पूर्व क्रिकेटर कांबली को 5 लाख रुपये देने का एलान किया. कांबली को श्रींकांत शिंदे फाउंडेशन से 5 लाख रुपये मिलेंगे. अगले हफ्ते उपमुख्यमंत्री के ऑर्डर के मुताबिक 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

बता दें कि शिंदे के ओएसडी मंगेश चिवटे ने विनोद कांबली से मुलाकात की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली. इस इस दौरान मंगेश चिवटे ने डॉक्टर से अनुरोध भी किया कि कांबली के इलाज में किसी भी तरह की कोई कसर बाकी ना रहे. 

इसके अलावा मंगेश ने कांबली को बताया कि सासंद श्रीकांत और उपमुख्यमंत्री शिंदे जल्द ही उनसे और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे और उन्हें सपोर्ट करने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे. 

शनिवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे कांबली

बता दें कि विनोद कांबली को शनिवार की शाम को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. घर पर कांबली को मांसपेशियों में ऐंठन और चक्कर आने की दिक्कत हुई थी. ठाणे के आकृति अस्पताल में कांबली का इलाज कर रहे डॉक्टर विवेक द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि कांबली के दिमाम की स्थिति स्थिर नहीं है. 

विनोद कांबली का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले. टेस्ट की 21 पारियों में उन्होंने 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए. इस दौरान कांबली ने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए, जिसमें हाई स्कोर 227 रनों का रहा. इसके अलावा वनडे की 97 पारियों में कांबली ने 32.59 की औसत से 2477 रन स्कोर किए, जिसमें 2 शतक और 14 अर्धशतक शामिल रहे. 

 

ये भी पढ़ें…

Axar Patel Son Name: विराट-रोहित की तरह अक्षर पटेल ने भी अपने बेटे का रखा ‘रहस्यमयी’ नाम, टीम इंडिया की जर्सी में शेयर की पहली तस्वीर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button