मनोरंजन

Deepika Padukone and Ranveer Singh introduced their daughter Dua to media see pics

Ranveer- Deepika Daughter Dua: बॉलीवुड का पॉवर कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कुछ महीनों पहले ही एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. जिसका नाम कपल ने दुआ रखा है. दुआ के जन्म के बाद से ही इस कपल के फैंस उसका चेहरा देखने के लिए बेकरार है. हालांकि कपल ने अभी तक दुआ का चेहरा रिवील नहीं किया है. लेकिन आज दीपिका और रणवीर की बेटी से पैप्स ने मुलाकात की है. दरअसल कपल ने बेटी दुआ से मिलवाने के लिए मीडिया को अपने घर इनवाइट किया था. इसकी कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.  

रणवीर-दीपिका की बेटी से दुआ से मिले पैप्स

सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जो कपल के घर की हैं. दरअसल दीपिका और रणवीर ने पैप्स को अपने घर बुलाया था. जहां उन्होंने सभी की मुलाकात अपनी बेटी दुआ से करवाई. इस मौके पर रणवीर और दुआ ने पैपाराजी को धन्यवाद भी कहा और उनके लगातार प्यार और सपोर्ट के लिए आभार भी जताया.


मीडिया के सामने कपल ने लड़ाया इश्क

वहीं बेटी से मुलाकात करवाने के बाद ये पावर कपल मीडिया संग भी फोटो क्लिक करवाता दिखा. इसके अलावा रणवीर-दीपिका ने कैमरे के सामने एक-दूजे संग भी खूब इश्क लड़ाया. दोनों की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर बवाल काट रही हैं. कपल के फैंस इनपर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. तस्वीरों में रणवीर ऑल व्हाइट लुक में दिखे. तो दीपिका ने पीच कलर की एक लॉन्ग ड्रेस पहनी थी.


साल 2018 में की थी रणवीर-दीपिका ने शादी

बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में शादी की थी. दोनों की शादी इटली में हुई थी. वहीं अब साल 2024 में कपल एक बेटी के पेरेंट्स बने. जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है. वहीं मीडिया के बाद फैंस भी दुआ की तस्वीरें देखने के लिए काफी बेकरार है.

ये भी पढ़ें-

एक फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलते हैं वरुण धवन, छोटे से करियर में बना लिया करोड़ों का साम्राज्य, जानें नेटवर्थ

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button