टेक्नोलॉजी

pakistani citizen facing internet speed issue will take three months to resolve it

Internet Speed Issue in Pakistan: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान दुनिया के सबसे पिछड़े हुए देशों में शामिल है और अब यहां स्थिति और भी खराब बनी हुई है. पिछले कुछ हफ्तों से यहां इंटरनेट स्लोडाउन चल रहा है, जिसके चलते लोग न तो कोई फाइल शेयर कर पा रहे हैं और न ही कुछ डाउनलोड हो रहा है. व्हाट्सऐप पर लोगों को टेक्स्ट मैसेज तो मिल रहे हैं, लेकिन वो कोई फोटो या वीडियो डाउनलोड नहीं कर पा रहे. मोबाइल इंटरनेट के साथ-साथ वाई-फाई भी काम नहीं कर रहे. यहां की सरकार का कहना है कि इस परेशानी को ठीक करने में 3 महीने का समय लगेगा.

पाकिस्तान में क्यों धीमी हुई इंटरनेट स्पीड?

मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में 158 में से 141वें स्थान पर है. अब यहां हालात इसलिए बदतर हो गए हैं क्योंकि पाकिस्तानी सरकार चीन में निर्मित एक नेशनल इंटरनेट फायरवॉल इंस्टॉल कर रही है. इसमें सरकार इंटरनेट ट्रैफिक को कंट्रोल और मॉनिटर करने के लिए कुछ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने जा रही है. यह एक डिजिटल गेटकीपर की तरह काम करेगा. 
इस नेशनल फायरवॉल को इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों के सर्वर पर भी इंस्टॉल किया जा रहा है. इसकी मदद से सरकार को लोगों के बीच डिजिटल कम्यूनिकेशन का पता लगाने और उसे धीमा करने का कंट्रोल मिल जाएगा.

“परेशानी दूर होने में लगेंगे 3 महीने”

पाकिस्तान सॉफ्टवेयर हाउसेस एसोसिएशन के प्रमुख सज्जाद मुस्तफा सईद ने बताया कि इंटरनेट स्पीड का मामला तीन महीनों के भीतर हल हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर आपके पास व्हाट्सऐप पर टेक्स्ट मैसेज आ जाता है और फोटो नहीं आती तो इसका मतलब है कि मॉनिटरिंग चल रही है.

जुलाई-अगस्त में हुए थे ट्रायल

पाकिस्तानी सरकार ने भी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है कि वह ‘वेब मैनेजमेंट सिस्टम’ को अपग्रेड कर रही है. इसके लिए उसने जुलाई में पहला और अगस्त में दूसरा ट्रायल किया था. तब भी इंटरनेट स्पीड पर असर पड़ा था, लेकिन तब इसका कारण नहीं बताया गया था. 

ये भी पढ़ें-

Tower Room Heater Under 5K: न लगेगी सर्दी न जेब होगी ढीली, सस्ते दाम पर घर ले आएं टॉवर रूम हीटर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button