खेल

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Final Madhya Pradesh defeat Delhi and reached in final

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Final Madhya Pradesh vs Delhi: मध्य प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली को हराकर फाइनल में कदम रख दिया है. अब टूर्नामेंट का फाइनल 15 दिसंबर, रविवार को मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा. मध्य प्रदेश को जीत दिलाने में कप्तान रजत पाटीदार ने अहम किरदार अदा करते हुए 227.59 के स्ट्राइक रेट से 66* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. 

मुकाबले में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की. मध्य प्रदेश ने 7 विकेट से जीत अपने नाम की. हालांकि टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी थी. 

मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 146/5 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए अनुज रावत ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. 

मध्य प्रदेश ने आसानी से जीता मैच 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. पारी की पहली ही गेंद पर टीम ने अर्पित गौड़ के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. फिर टीम को दूसरा झटका 20 रन पर तीसरे ओवर में सुभ्रांशु सेनापति के रूप में लगा, जो 07 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद टीम को तीसरा झटका 46 रन के स्कोर पर 7वें ओवर में हर्ष गवली के रूप में लगा. हर्ष ने 18 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए. 

इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार और हरप्रीत सिंह ने चौथे विकेट के लिए 106*(57 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर 15.4 ओवर में टीम को जीत दिला दी. इस दौरान कप्तान पाटीदार ने 29 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66* रन बनाए. इसके अलावा हरप्रीत ने 38 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 46* रन बनाए.  

 

ये भी पढ़ें…

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अप्रूव हुआ ‘हाइब्रिड मॉडल’, ICC ने मानी पाकिस्तान की बड़ी डिमांड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button