खेल

ICC World Test Championship 2023-2025 WTC Final Qualification for Indian Cricket Team know equation

WTC 2023-25 Final Qualification For India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल से टीम इंडिया का पत्ता कटता हुआ दिख रहा है. मौजूदा वक्त में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में घरेलू सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया था, जिसके बाद उन्होंने प्वाइंट्स टेबल में टॉप की पोजीशन हासिल की. 

अफ्रीका के टॉप पर पहुंचने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. यहां से अफ्रीका को फाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक और जीत की दरकार है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को लगभग तीन जीत की दरकार होगी. तो आइए जानते हैं कि इस स्थिति में टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए क्या जरूरत होगी. 

भारत के लिए फाइनल का समीकरण

भारतीय टीम ने पिछले 5 टेस्ट में 4 गंवा दिए हैं. मौजूदा वक्त में टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है. यहां से टीम इंडिया को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर हुए बगैर फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट में कम से कम दो जीत हासिल करनी होंगी. इसके अलावा उन्हें एक टेस्ट ड्रॉ करवाना होगा. इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की जीत भी मुश्किल में नहीं डालेगी. 

अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 पर खत्म करती है, तो ऑस्ट्रेलिया अगली सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराकर आगे रह सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नतीजा क्या निकलता है.

अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 पर समाप्त होती है और ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच होने वाले दोनों टेस्ट ड्रॉ हो जाते हैं, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया 55.26% पर बराबर होंगे. इस स्थिति में टीम इंडिया ज्यादा सीरीज जीतने के लिहाज से प्रगति करेगा. 

इसके अलावा अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2/1-3/1-4 से हार जाती है, तो उनका फाइनल में पहुंचने का सपना पूरी तरह से टूट जाएगा. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन सी टीमें फाइनल में जगह बनाती हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: गाबा टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? रोहित-गंभीर छिपा रहे चोट? ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का बड़ा दावा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button