खेल

abhishek sharma 60 runs just 22 balls turns red ball times shield tournament into t20 getting ready ipl

Abhishek Sharma Times Shield Tournament: अभिषेक शर्मा ने हाल ही में 28 गेंद में शतक ठोक कर इतिहास रच डाला था. वो अब एक बार फिर तूफानी पारी की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं. पहले उन्होंने टी20 मैच में तेजतर्रार अंदाज में सेंचुरी लगाई थी, लेकिन इस बार उन्होंने टेस्ट मैच में टी20 जैसी बैटिंग करके विपक्षी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. इन दिनों टाइम्स शील्ड टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने 22 गेंद में 60 रन की धांसू पारी खेली है.

टाइम्स शील्ड टूर्नामेंट लाल गेंद से खेला जाता है, लेकिन अभिषेक शर्मा ने बेहद आसानी से मैदान में चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात की. उन्होंने ना तेज गेंदबाज और ना ही स्पिनरों को बख्शा. वो भारतीय टीम का हिस्सा रहते बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ज्यादा रन नहीं बना पाए थे. मगर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने अपने तूफानी अंदाज को नहीं छोड़ा और पंजाब के लिए खेलते हुए 28 गेंद में शतक लगा डाला था.

IPL 2025 के लिए तैयारी

अभिषेक शर्मा को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वो रिटेन होने के हकदार भी थे क्योंकि IPL 2024 में उन्होंने SRH के लिए 14 मैचों में 484 रन बनाए थे, जिनमें तीन अर्धशतकीय पारी भी शामिल रहीं. अभिषेक डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी सक्रिय रहे हैं. पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, अब टाइम्स शील्ड टूर्नामेंट में कहर बरपा रहे हैं. बताते चलें कि अभी विजय हजारे ट्रॉफी होनी है और करीब आधा रणजी सीजन भी बाकी है.

उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौका मिलेगा या नहीं, इसकी उम्मीद कम हैं क्योंकि लगातार मौके मिलने के बाद भी वो रन नहीं बना पाए थे. मगर डोमेस्टिक टी20 मैचों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन उन्हें दोबारा भारतीय स्क्वाड में एंट्री दिला सकता है.

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया की जर्सी पर नाम लिखवाने के कितने पैसे लेता है BCCI, एक ही मैच में करोड़ों की कमाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button