टेक्नोलॉजी

Redmi Note 14 5G Smartphone launched in India know full specifications price booking sale details here

Redmi Note 14 5G Series Launchedn: चीन की बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 14 सीरीज को आज लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया है. वहीं इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी यूनिक और स्टाइलिश है जो लोगों को आकर्षित कर सकता है. आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से.

Redmi Note 14 5G के स्पेसिफिकेशन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस सीरीज में तीन मॉडल्स लॉन्च किए हैं. इसमें Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ शामिल है. Redmi Note 14 5G में एक पंच-होल कटआउट के साथ फ्लैट किनारे और पतले बेज़ेल्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, आईआर ब्लास्टर, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएगा. रेडमी नोट 14 5जी सीरीज को HyperOS के साथ किया गया है. रेडमी नोट 14 5जी स्मार्टफोन 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

कैमरा सेटअप

इस सीरीज के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के बैक पैनल के ऊपर बाईं तरफ चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया हुआ है. इसमें 50MP का Sony LYT-600 OIS प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. इसके साथ ही इसमें एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया हुआ है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

डिस्प्ले और बैटरी

फोन में सुपर ब्राइट डिस्प्ले दिया हुआ है. इसमें बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल का दावा किया गया है. इस डिवाइस में इन-हाउस विकसित AI फीचर्स भी मौजूद हैं जो फोन के उपयोग को आसान और स्मार्ट बनाएंगे. कंपनी ने इस फोन को ब्लैक और लाइट ब्लू जैसे रंगों में उतारा है. इसमें 55 mAh की बैटरी भी दी गई है. 

Redmi Note 14 Pro

रेडमी नोट 14 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है. मिड-रेंज डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट की पावर मिलती है. यह स्मार्टफोन 50MP+8MP+2MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं.

Redmi Note 14 Pro+ के स्पेसिफिकेशन 

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में फर्स्ट डुअल साइड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. इसमें IP66+ IP68+ IP69 सर्टिफिकेशन दिया गया है. इसमें 20 MP का सेल्फी कैमरा, 50 MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है. रेडमी नोट 14 प्रो+ 5 जी में नए SuperAi फीचर मिलेंगे. ये फोन तीन कलर में उपलब्ध होगा. इस डिवाइस में 6200 mAh की बैटरी दी गई है.

कीमत और उपलब्धता

इस सीरीज की कीमत की बात करें तो कंपनी ने Redmi Note 14 5G के 6GB/128GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये, 8GB/128GB मॉडल की कीमत ₹18999 रुपये और 8GB/256GB मॉडल की कीमत ₹20,999 रुपये रखी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को ग्राहक कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं. Redmi Note 14 5G स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ मौजूद है.

रेडमी नोट 14 प्रो+ 5जी की कीमत

रेडमी नोट 14 प्रो_ 5जी 8GB/128GB की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं, 8GB/256GB की कीमत 31,999 रुपये है. इसके अलावा, 12GB/512GB की कीमत 34,999 रुपये है. इस फोन की पहली 13 दिसंबर को होगी. ये फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.

रेडमी नोट 14 प्रो की कीमत

रेडमी नोट 14 प्रो 5जी 8GB/128GB की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं, 8GB/256GB की कीमत 25,999 रुपये है. इस फोन की पहली 13 दिसंबर को होगी. ये फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.

Samsung Galaxy S23 FE को मिलेगी टक्कर

Redmi Note 14 5G भारतीय मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई को कड़ी टक्कर दे सकता है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिल जाता है. इसके अलावा इस फोन में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस फोन का वजन महज 209 ग्राम है. स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का टेलिफोटो लेंस और एक 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी के लिए डिवाइस में 10MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी 25W के वायर्ड और 15W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें:

Fastest Mobile Internet देने में ये 3 मुस्लिम देश हैं सबसे आगे, अमेरिका, जापान और चीन को छोड़ा पीछे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button