Rakul Preet Singh Childhood photo wearing her father turban went viral on social media


बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि रकुल प्रीत सिंह ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था. साथ ही उन्होंने पहली फिल्म सिर्फ अपनी पॉकेट मनी के लिए साइन की थी.

रकुल प्रीत सिंह की पहली फिल्म ‘गिल्ली’ थी. जोकि एक कन्नड़ फिल्म थी. ये साल 2009 में रिलीज हुई थी. पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस इंडस्ट्री पर छा गई.

इसके बाद वो ‘केराटम’, ‘थडैयारा थाक्का’, ‘वेंकटाद्रि एक्सप्रेस’, ‘पांडागा चेस्को’ और ‘स्पाइडर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आई.

वहीं साउथ में नाम कमाने के बाद रकुल ने साल 2014 में फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. यहां उन्हें असली पहचान अजय देवगन के साथ आई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ से मिली.

इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. वहीं अपने करियर के टॉप पर एक्ट्रेस ने जैकी भगनानी से शादी रचा ली.

जैकी भगनानी ने एक्टर में फ्लॉप होने के बाद अब फिल्ममेकर बन चुके हैं. दोनों की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी.

बता दें कि रकुल कमाई के मामले में अपने पति को काफी पीछे छोड़ती है. रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल की नेटवर्थ 49 करोड़ रुपए है और जैकी की संपत्ति करीब 35 करोड़ रुपए की है.
Published at : 09 Dec 2024 10:10 PM (IST)
Tags :