Venkatesh Iyer pursuing phd in Finance Kolkata Knight riders IPL 2025 said about Education

Venkatesh Iyer PhD IPL 2025: वेंकटेश अय्यर पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव लगाया था. केकेआर ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. वेंकटेश टीम के नए कप्तान भी हो सकते हैं. लेकिन इस पर केकेआर की तरह से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आयी है. इस बीच एक अहम जानकारी सामने आयी है. वेंकटेश के नाम के आगे जल्दी ही डॉक्टर लग जाएगा. उन्होंने फिर से पढ़ाई शुरू की है. वेंकटेश पीएचडी कर रहे हैं.
वेंकटेश का मानना है कि पढ़ाई काफी अहम है और यह जीवन के आखिरी वक्त तक साथ चलती है. उन्होंने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया. वेंकटेश ने बातचीत के दौरान बताया कि पीएचडी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ”मुझे पढ़ाई की वजह से ग्राउंड पर फैसले लेने में आसानी रहती है. मैं चाहता हूं क्रिकेटर सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि सामान्य ज्ञान भी रखे. मैं अभी पीएचडी कर रहा हूं.”
किस विषय पर पीएचडी कर रहे हैं वेंकटेश –
वेंकटेश ने इंटरव्यू में अपनी पढ़ाई पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि फाइनेंस में पीएचडी कर रहे हैं. लिहाजा अब जल्द ही उनके नाम के आगे डॉक्टर लग जाएगा. वेंकटेश क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छे रहे हैं और उन्होंने इसे क्रिकेट के साथ जारी रखने का फैसला किया है.
मेगा ऑक्शन में वेंकटेश को हुआ करोड़ों का फायदा –
वेंकटेश पहले केकेआर का ही हिस्सा थे. लेकिन केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था. वेंकटेश की आखिरी सैलरी 8 करोड़ रुपए थी. लेकिन मेगा ऑक्शन में आने के बाद उन्हें काफी फायदा मिला. वेंकटेश को करोड़ों का फायदा हुआ. उन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा. केकेआर के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी उन्हें खरीदना चाहती थी. लेकिन आरसीबी ने 23.50 करोड़ रुपए तक की आखिरी बोली लगाई थी.
यह भी पढ़ें : Women’s Junior Asia Cup 2024: भारत ने कुछ ही घंटे में बांग्लादेश से लिया हार का बदला, हॉकी मैच में 13-1 से रौंदा