खेल

rohit sharma statement on india lost adelaide pink ball test by 10 wickets ind vs aus 2nd test

Rohit Sharma on Lost Adelaide test: एडिलेड टेस्ट में भारत की 10 विकेट से करारी शिकस्त के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया और माना कि ऑस्ट्रेलिया उनसे अच्छा क्रिकेट खेला है. बता दें कि पिंक-बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय बैटिंग ने सबसे ज्यादा निराश किया. पूरे मैच में ऐसा एक भी बल्लेबाज नहीं रहा जो टीम इंडिया के लिए 50 रन का आंकड़ा छू पाया हो. रोहित का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा क्योंकि एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर वो महज 9 रन ही बना पाए.

मैच के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की हार को स्वीकारते हुए कहा, “सीधी बात यही है कि हम अच्छा नहीं खेल पाए और ऑस्ट्रेलिया हर क्षेत्र में हमसे बेहतर रहा. मैच में ऐसे अवसर आए, जिनका हमें फायदा उठाना चाहिए थे लेकिन ऐसा ना कर पाना ही हमारी हार का कारण बना. हमने जो पर्थ में किया, वह खास था और उसी इरादे से एडिलेड आए थे लेकिन हर एक मैच नई चुनौती लेकर आता है. हम जानते थे कि पिंक-बॉल टेस्ट हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है.”

रोहित शर्मा हुए फेल

रोहित शर्मा निजी कारणों से पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच में वापसी की थी. उन्होंने सबको हैरत में डालते हुए ओपनिंग स्लॉट केएल राहुल को सौंपा था, जिन्होंने पर्थ टेस्ट में 26 और 77 रन की पारी खेल थी. राहुल ने ओपनिंग की, इस कारण रोहित शर्मा को छठे नंबर पर बैटिंग करते देखा गया. रोहित के टेस्ट क्रिकेट में छठे क्रम पर बल्लेबाजी आंकड़े काफी बढ़िया हैं. उन्होंने छठे स्थान पर खेली 27 पारियों में अब तक 49.8 के शानदार औसत से 1,046 रन बनाए थे. मगर एडिलेड टेस्ट में वो केवल 3 और 6 रन की पारी खेल सके.

अब भारत के सामने गाबा मैदान की चुनौती होगी. सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन में स्थित गाबा मैदान में होगा, जहां ऑस्ट्रेलिया को आज तक टेस्ट मैचों में दुनिया की 4 ही टीम हरा पाई हैं. ये वही मैदान है जहां साल 2021 में ऋषभ पंत ने 89 रन की पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.

यह भी पढ़ें:

पर्थ के ‘शेर’ एडिलेड में हो गए ढेर, जानें दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की ‘शर्मनाक’ हार के 3 बड़े कारण

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button