उत्तर प्रदेशभारत

जमीन पर बैठकर विधायक ने देखी फिल्म, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने पहुंचे थे महेश त्रिवेदी; सिनेमा हाल में नहीं मिली सीट

जमीन पर बैठकर विधायक ने देखी फिल्म, 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने पहुंचे थे महेश त्रिवेदी; सिनेमा हाल में नहीं मिली सीट

सिनेमाघर में सीढ़ियों पर बैठकर फिल्म देखते BJP विधायक

उत्तर प्रदेश के कानपुर में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने पहुंचे किदवई नगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश त्रिवेदी ने अपने समर्थकों के साथ सीढ़ियों पर बैठकर फिल्म देखी. दरअसल, सिनेमाघर में सीटें खाली नहीं होने के कारण बीजेपी विधायक सीढ़ियों पर बैठ गए. वहीं उनके समर्थकों ने भी सीढ़ियों पर बैठकर फिल्म देखी. देशभर में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी. इसीलिए पहले से ही भाजपा नेताओं की तरफ से सिनेमाघरों को बुक किया गया था.

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात के गोधरा कांड साबरमती ट्रेन हादसे की कहानी को फिल्म निर्देशकों ने फिल्मी परदे पर उतारा. जिसके बाद भाजपा के लोगों को केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर फिल्म देखने का फरमान जारी हुआ. कानपुर के भाजपा नेता और कार्यकर्ता दीप पीवीआर सिनेमाघर पहुंचे थे. जय श्री राम के नारों के साथ,’एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ और ‘बटोगे तो कटोगे’ के नारे के साथ-साथ बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए नया नारा ‘बटोगे तो कटोगे’ से मूवी की शुरुआत हुई. भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किदवईनगर विधानसभा में स्थित दीप पीवीआर सिनेमाघर में फिल्म देखी.

भाजपा नेता ने कहा कि जब हम सिनेमा घर पहुंचे तो सीटें भर गईं थी. वहीं किदवई नगर विधानसभा से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी सीट से उतरकर सीढ़ियों पर बैठ गए. फिर क्या था कई समर्थक भी सीढ़ियों पर आकर बैठ गए और सभी ने फिल्म देखी. फिल्म देखने के बाद विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देख कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.

विधायक ने सीढ़ियों पर बैठकर देखी फिल्म

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्व सांसद कांता कर्दम, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी समेत तमाम भाजपा संगठन के लोगों ने एक साथ फिल्म देखी. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बीजेपी नेता और संगठन के लोग कानपुर के साकेत नगर स्थित दीप पीवीआर सिनेमा में फिल्म देखने पहुंचे थे. बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि फिल्म में साफ दिखाया गया है कि किस तरह से घटना के वक्त मीडिया के एक वर्ग ने पूरे घटनाक्रम की सच्चाई छिपाकर राजनीतिक विचारधारा के प्रभाव, दबाव में घटना को गलत तरीके से पेश किया था लेकिन सच्चाई को अधिक समय तक दबाया नहीं जा सकता है.

कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

फिल्म देखकर सिनेमा घर से निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि साबरमती रिपोर्ट ने कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस फिल्म ने देश को गोधरा कांड में शहीद हुए कारसेवको की याद दिलाई है. जिसे याद कर उनकी आंखें नम हो गईं. इस दौरान कुछ पत्रकारों ने भी भाजपा के लोगों के साथ फिल्म देखी. जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सभी ने कहा कि पिछली सरकारों ने गोधरा कांड दंगे के इतिहास को छुपाया था. यह सत्य घटना पर आधारितफिल्महै.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button