delhi capitals likely playing 11 ipl 2025 dc probable playing xi kl rahul captain mitchell starc harry brook

IPL 2025 Delhi Capitals Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के लिए अब सभी 10 टीमें तैयार हैं. आगामी सीजन के लिए जेद्दा में मेगा ऑक्शन हुई, जिसमें हर टीम ने अपने अपने पसंद और जरूरत के खिलाड़ी खरीदे. नीलामी के बाद से हर कोई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की बात कर रहा है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की इतनी चर्चा नहीं हो रही है, जबकि अगर आप इस टीम पर नजर डालेंगे तो पचा चलेगा कि इनके पास एक, दो या तीन नहीं बल्कि, 11 के 11 मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं.
आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसिस, दुष्मांता चमीर, डोनावन फरेरिया, मोहित शर्मा, समीर रिजवी और करुण नायर जैसे कई दमदार खिलाड़ी खरीदे हैं. पर रुकिए, ये वो नाम हैं, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है. अब सोचिए ऐसे खूंखार खिलाड़ी जब बेंच पर बैठेंगे तो खेलने वाले 11 कौन होंगे.
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के यंग टैलेंट जैक फ्रेजर मैकगर्क पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. उनके साथ केएल राहुल ओपन करेंगे. राहुल को टीम की कमान भी मिल सकती है. इसके बाद तीन नंबर पर अभिषेक पोरेल एक बार फिर दिख सकते हैं.
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक चार पर और दक्षिण अफ्रीका के ट्रस्टन स्टब्स पांच नंबर पर खेलते दिख सकते हैं. इसके बाद छह नंबर पर आशुतोष शर्मा और सात नंबर पर अक्षर पटेल के खेलने की उम्मीद है. मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन और मुकेश कुमार गेंदबाजी विभाग संभाल सकते हैं. बाकी अक्षर पटेल पांचवें गेंदबाज होंगे. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर एक गेंदबाज चुना जा सकता है, जो संभवत: मोहित शर्मा हो सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जैक फ्रेजर मैकगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, हैरी ब्रूक, ट्रस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन और मुकेश कुमार.