मनोरंजन

Aishwarya Rai intimate scenes was not comfortable with kiss in Dhoom 2 with Hrithik Roshan

Aishwarya Rai Kiss: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय स्क्रीन पर इंटीमेट सीन करने से परहेज करती हैं. हालांकि, उन्होंने फिल्म धूम 2 में ऋतिक रोशन संग किसिंग सीन दिया था. एक्ट्रेस ने इंटीमेट और किसिंग सीन को लेकर कई बार रिएक्ट किया है. 

उन्होंने फिल्मफेयर के इंटरव्यू में कहा था- मेरा फ्यूचर कोई और तय नहीं करेगा. एक ब्रांड की स्क्रिप्ट में किस था, मैंने उसे छोड़ने के लिए कहा था. फिल्म शब्द में भी मैंने कोई किस नहीं किया था. इसमें एक इंटीमेट सीन फिल्माया गया था, जिसे हमने अलग तरीके से शूट किया था. मैं बिना टच के इंटीमेट सीन देने के लिए तैयार थी. मुझे पता था कि मेरे साथ एक किस की कितनी चर्चा होगा. मैं एक आजाद एक्ट्रेस हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपने कपड़े उतार दें या अपनी हिचक छोड़ दें.

धूम 2 में ऐश्वर्या ने क्यों किया था किस?

ऐश्वर्या ने बताया था कि आखिर उन्होंने धूम 2 के लिए किसिंग सीन क्यों दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था- उस फिल्म के वक्त तक किसिंग सीन आम हो गए थे. उस सीन को भी बदलते वक्त के हिसाब से शूट किया गया था. जब वो सीन शूट हुआ था तो ये सिर्फ एक रोमांटिक सीन नहीं था, इसमें डायलॉग भी थे. ऐसा नहीं था कि बैकग्राउंड में गाना है और सिर्फ किस कर रहे हैं. 

वहीं डेली मेल से बातचीत में ऐश्वर्या ने कहा था- मैंने फिल्म धूम 2 में किसिंग सीन दिया था. इसकी चर्चा हुई थी. आप हैरान हो जाएंगे, मेरा मतलब है कि मुझे देश के कुछ लोगों से कानूनी नोटिस मिले थे. उनमें कहा गया था- आप आइकॉनिक हैं, आप हमारी लड़कियों के लिए उदाहरण हैं, हम आपको स्क्रीन पर इस तरह के सीन में देखकर सहज नहीं हैं. तो आपने ऐसा क्यों किया? और मैं ऐसे थी कि मैं एक एक्टर हूं, और अपना काम कर रही हूं. और लोग मुझसे कुछ सेकंड को लेकर सफाई मांग रहे हैं.

ऐश्वर्या ने बताया था कि वो फिल्म में किस करते वक्त बहुत ज्यादा कम्फर्टेबल भी नहीं थी.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा को ट्रेन में ट्रैवल करता देख चौंके फैंस, चेहरे पर फेस मास्क लगाकर किया फ्लॉन्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button