खेल

Fans Climb Trees To Catch Glimpse Of Virat Kohli Video IND vs AUS Border Gavaskar Trophy Latest Sports News

Fans Climb Trees To Watch Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. इस खिलाड़ी की झलक पाने के लिए फैंस किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार रहते हैं. एक ऐसा ही माजरा देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया में… इस वक्त पहले टेस्ट के लिए विराट कोहली और अन्य भारतीय खिलाड़ी पर्थ में प्रैक्टिस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं, तो फैंस अपने चहेते क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए पेड़ पर चढ़ गए, ताकि वह विराट कोहली को देख सके.

फॉक्स क्रिकेट ने विराट कोहली के नेट प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली के अलावा फैंस को दिखाया गया है. साथ ही वीडियो कैप्शन में लिखा गया है कि कुछ फैंस विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए एक्सट्रा दूरी पर चले गए हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वहीं, आज ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने चिल्ड्रेन डे सेलीब्रेट किया. दोनों कपल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अपने बच्चों संग चिल्ड्रेन डे सेलीब्रेट करने का फोटो खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो को विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाए हैं. साथ ही उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है- चिल्ड्रेन्स डे मेन्यू- स्माइल, गिगल और मिलेट नूडल्स… बताते चलें कि विराट कोहली और अन्य भारतीय खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट गाबा में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Watch: अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी तो चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कौन करेगा? ICC ने वीडियो शेयर कर दिया जवाब



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button