खेल

sachin tendulkar should return team india as batting consultant help virat kohli rohit sharma amid poor form says former cricketer wv raman

Sachin Tendulkar Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के दो सीनियर खिलाड़ी, रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से कुछ ही दिन पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर डब्लूवी रमन ने बीसीसीआई (BCCI) को सलाह दी है कि विराट-रोहित को खराब फॉर्म से बाहर लाने में सचिन तेंदुलकर की मदद लेनी चाहिए. भारतीय बैटिंग तब आलोचनाओं में घिरी जब 3 टेस्ट मैचों में भारत के 37 विकेट स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ गिरे थे. वहीं रोहित और कोहली, तीन टेस्ट मुकाबलों में क्रमशः 91 और 93 रन बना पाए थे.

भारत की महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके डब्लूवी रमन ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, “मुझे लगता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए यदि BCCI सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में लाती है तो खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है. अभी से दूसरे टेस्ट मैच में अभी काफी दिन बाकी हैं. आजकल सलाहकार लाना कोई नई बात नहीं है.”

सचिन पहले भी कर चुके हैं विराट की मदद

विराट कोहली को करीब 10 साल पहले इंग्लैंड दौरे पर संघर्ष करते देखा गया था. साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली पांच पारियों में सिर्फ 134 रन बनाए थे. उसके कई साल बाद चर्चा करते हुए विराट कोहली ने बताया था कि कैसे सचिन तेंदुलकर की सलाह के बाद वो अपनी बल्लेबाजी में सुधार कर पाए थे.

विराट ने बताया, “मैंने इंग्लैंड से वापस आकर सचिन तेंदुलकर से बात की और मुंबई में उनके साथ अभ्यास भी किया. मैंने उन्हें बताया कि मैं अपनी हिप पोजीशन पर काम कर रहा हूं. उन्होंने मुझे बताया कि लंबे कदमों से चलने का बहुत फायदा मिल सकता है. वहीं तेज गेंदबाजों के खिलाफ हल्का सा आगे की ओर झुकाव कितना फायदेमंद रह सकता है. जैसे ही मैंने इन चीजों को अपनी हिप पोजीशन के साथ जोड़ा, सबकुछ अच्छा होता चला गया.” उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरा हुआ तो कोहली ने 86.50 के औसत से 692 रन बना डाले थे.

यह भी पढ़ें:

Watch: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले किया बड़ा एलान



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button