खेल

Plan against heinrich Klaasen david Miller sanju Samson innings burden of captaincy what Suryakumar yadav said ind vs sa 1st t20

Suryakumar yadav, IND vs SA 1st T20: संजू सैमसन के तूफानी शतक और वरुण चक्रवर्ती व रवि बिश्नोई की दमदार गेंदबाजी की बदौलत डरबन में खेले गए पहले टी20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 8 विकेट पर 202 रन बनाए थे. जवाब में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका 141 रनों पर ही ढेर हो गया. इस शानदार जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कई राज खोले. यहां जानें उन्होंने क्या कुछ कहा. 

कप्तानी के बोझ को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा, “जैसा कि मैंने टॉस के बाद और प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले ही कहा था. लड़कों ने मेरा काम आसान कर दिया है. मुझे कोई बोझ लेने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से वे निडर रवैया दिखा रहे हैं, लड़के मैदान के अंदर और बाहर आनंद ले रहे हैं, इससे मेरा काम आसान हो गया है. हम जिस ब्रांड का क्रिकेट खेल रहे हैं. भले ही हम कुछ विकेट खो देते हैं, पर हम बिना किसी डर के खेलना चाहते हैं. हम जानते हैं कि हमारे पास 20 ओवर हैं, लेकिन अगर आप 17 ओवर में 200 रन बना सकते हैं तो क्यों नहीं.”

दक्षिण अफ्रीका को अगर 203 रनों का लक्ष्य चेज करना था तो डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन को तेजी से रन बनाने थे, लेकिन सूर्या की चालाक कप्तानी से ये दोनों हार्ड हिटर खुल कर नहीं खेल सके. इस बारे में सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हम क्लासेन और मिलर के महत्वपूर्ण विकेटों की तलाश में थे, जिस तरह से उन्होंने (स्पिनरों ने) प्रदर्शन किया, वह अविश्वसनीय था. हम अहम मौकों पर ही स्पिनर्स को लाना चाहते थे.”

सैमसन की पारी को लेकर सूर्यकुमार ने कहा, “पिछले कुछ सालों में उन्होंने (संजू सैमसन) जितनी मेहनत की है, उबाऊ काम किया है, वह अब उसी का फल खा रहे हैं. वह 90 के स्कोर पर थे, लेकिन फिर भी वह बाउंड्री की तलाश में थे, टीम के लिए खेल रहे थे जो उस व्यक्ति के चरित्र को दर्शाता है.”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button