विश्व

Israel Hamas war Qatar agreed to kick Hamas out of its country request from USA

Israel-Hamas war: हमास के नेताओं को एक बड़ा झटका लगा है. कतर ने हाल में ही अमेरिका के अनुरोध के बाद हमास के नेताओं को अपने देश से बाहर निकलने को कह दिया है. हमास के कई बड़े नेता कतर की राजधानी दोहा में रहते हैं. 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. इसी कड़ी में अमेरिकी अधिकारियों ने अपने कतर के समकक्षों को लगभग दो सप्ताह पहले सूचित किया था कि उन्हें अपनी राजधानी में हमास को शरण देना बंद करना होगा. सूत्रों के अनुसार, कतर अब इस बात से सहमत हो गया है. उसने लगभग एक सप्ताह पहले हमास को देश छोड़ने के लिए कह दिया है. 

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने दी जानकरी

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, “हमास एक आतंकवादी समूह है, जिसने अमेरिका के नागरिकों को मारा है और उन्हें बंधक बनाया है. इसके अलावा बंधकों को रिहा करने के प्रस्ताव को भी बार-बार अस्वीकार किया है. ऐसे में इसके नेताओं का अब किसी भी अमेरिकी साझेदार की राजधानियों में स्वागत नहीं किया जाना चाहिए.” 

निष्कासन की धमकी का उठाए लाभ

इजरायल के साथ  युद्ध के दौरान और बंधकों को वापस लाने के लिए बातचीत के दौरान, अमेरिकी अधिकारियों ने कतर से कहा है कि वह हमास के साथ अपनी बातचीत में निष्कासन की धमकी का लाभ उठाए. हाल में ही अमेरिकी-इजरायली बंधक हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन की मौत और हमास द्वारा एक और युद्धविराम प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद अमेरिका ने ये बात कही थी.

तुर्की जा सकते हैं हमास के नेता

हमास के नेताओं को कतर से कब निर्वासित किया जाएगा और वे कहां जाएंगे, यह स्पष्ट नहीं है. एक अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि हमास को देश छोड़ने के लिए अधिक समय नहीं दिया गया है. माना जा रहा है कि वो तुर्की जा सकते हैं. 

गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी इससे पहले कतर से कहा था कि वह हमास को चेतावनी दे कि यदि वो गाजा में युद्ध रोकने के लिए सहमत नहीं हुआ, तो उन्हें दोहा से बाहर निकाल दिए जाने का खतरा होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button