sidharth malhotra VVAN announcement actor movie will release next year on chhath

VVAN: बालाजी मोशन पिक्चर्स और द वायरल फीवर (TVF) ने अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट, VVAN के लिए पहली बार हाथ मिलाया है. कहना होगा की ये पार्टनरशिप सिनेमेटिक लैंडस्केप को बदलने वाली है. बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता आर. कपूर और TVF के अरुणाभ कुमार कंटेंट इंडस्ट्री के लीडर हैं. दोनों अपनी शानदार क्रिएशन्स के साथ अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अपनी अनोखी कहानियों से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
दोनों प्रोडक्शन हाउस ने छठ पूजा के खास अवसर पर यह घोषणा की है, जिससे इस एक अनोखे सिनेमेटिक एक्सपीरियंस के लिए उत्साह पैदा हो गया है.
अगले साल होगी रिलीज
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बालाजी टेलीफिल्म्स और TVF ने अपना पहला प्रोजेक्ट VVAN लॉन्च किया है. ये सीरीज दीपक मिश्रा डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने पहले मशहूर शो “पंचायत” को डायरेक्ट किया था. दीपक मिश्रा, जो टीवीएफ के लंबे समय के साथी हैं, एक बार फिर अरुणाभ कुमार के साथ पंचायत के बाद मिलके एक अनोखी कहानी बनाने जा रहे हैं, जो एक थ्रिलिंग बड़े परदे का एडवेंचर भी होगा, और इस प्रोजेक्ट को गाइड करेंगी एकता आर. कपूर. वे साथ मिलकर मैथोलॉजिकल थ्रिलर के जॉनर को पेश करने जा रहे हैं, जो दर्शकों के लिए कभी नहीं देखा गया और नया एक्सपीरियंस होने वाला है. एंटरटेनमेंट की दुनिया के इन बड़े नामों का मकसद दर्शकों को एक अनोखा और नया एक्सपीरियंस देना है, जो पहले कभी नहीं हुआ. ऐसे में मेकर्स द्वारा इस प्रोजेक्ट की रिलीज छठ पूजा 2025 के समय तय की गई है.
बालाजी मोशन पिक्चर्स, जो बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक हिस्सा है, हमेशा बोल्ड, रोमांचक और रोमांचकारी कंटेंट बनाने के लिए जाना जाता है, जो लोगों को अपने से कनेक्टेड रखता है. दूसरी ओर, TVF ने ऐसी कहानियां बताकर दिल जीत लिया है, जिनसे लोग आसानी से जुड़ सकते हैं. दोनों के एक साथ आने से, VVAN एक अनोखा सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करता है, जो पूरी तरह से कुछ नया पेश करेगा.
ये भी पढ़ें: क्या ‘तेरा यार हूं मैं’ फेम नितिन चौहान ने की सुसाइड? को-स्टार की पोस्ट के बाद मचा हड़कंप