मनोरंजन

shah rukh khan and juhi chawla first meeting actress feel brown color ka patla sa kya ye hero hai

Shah Rukh Khan and Juhi Chawla First Meeting: राजू बन गया जेंटलमैन जैसी फिल्मों में साथ काम करने वाले शाहरुख खान और जूही चावला के बीच में गहरी दोस्ती है. दोनों हर मुश्किल वक्त में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. दोनों की दोस्ती और जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं जब जूही ने पहली बार शाहरुख खान को देखा था तो उन्हें कैसा लगा था?

जब जूही ने पहली बार शाहरुख को देखा था

एक पुराने इंटरव्यू में जूही ने इस बारे में बात की थी. जूही चावला ने शाहरुख संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की थी. जूही ने कहा था- मैंने नहीं देखा था और उन्होंने कहा था कि वो बहुत अच्छे हैं. बहुत अच्छे एक्टर हैं. वो आमिर खान की तरह हैं. मुझे था क्या सच में. लेकिन जब मैंने पहली बार शाहरुख को देखा और मैंने क्या देखा? मैंने एक दुबला-पतला सा लड़का देखा, ब्राउन कलर का, उनके बाल लंबे लंबे से थे, कुछ आंखों तक आ रहे थे. मुझे लगा क्या ये हीरो है और ये आमिर खान की तरह है? हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मैंने फिल्म साइन कर ली थी.


इन फिल्मों में साथ दिखे शाहरुख-जूही

बता दें कि जूही चावला और शाहरुख खान ने साथ में डुप्लीकेट, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, डर, भूतनाथ, राम जाने, यस बॉस, वन 2 का 4, जादू जैसी तमाम फिल्में साथ में की हैं.

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो 2023 उनके लिए काफी अच्छा रहा. एक्टर ने तीन फिल्में की और तीनों की हिट रहीं. शाहरुख खान को पठान, जवान और डंकी में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 1 Prediction: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ बनेगी सबसे बड़ी ओपनर! पहले दिन इतने करोड़ से कर सकती है बंपर शुरुआत



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button