उत्तर प्रदेशभारत

UPPSC PCS Prelims 2024 Date: UPPSC PCS प्रिलिम्स और RO/ARO परीक्षा की डेट घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

UPPSC PCS Prelims 2024 Date: UPPSC PCS प्रिलिम्स और RO/ARO परीक्षा की डेट घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

एग्जाम शेड्यूल UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. Image Credit source: getty images

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 (UP PCS Prelims 2024) परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर 2024 को प्रदेश के 41 जिलों में किया जाएगा. वहीं आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा की भी तारीख घोषित कर दी है.

यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली पाली में परीक्षा 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट UPPSC की आधिकारिक uppsc.up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.

UPPSC RO/ARO Prelims Eaxm Date: कब होगी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा?

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 22 व 23 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. एग्जाम दो पालियों में होगा. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. आयोग ने स्पष्ट किया कि ये सिर्फ प्रारंभिक परीक्षाएं हैं, जो अंतिम प्रवेश के लिए मेरिट निर्धारण का आधार नहीं हैं. इन परीक्षाओं का आयोजन सिर्फ स्क्रीनिंग के उद्देश्य से किया जा रहा है.

UPPSC Prelims 2024 Eaxm Date: पहली बार एक माह में दो बड़ी परीक्षाएं

यह पहली बार है, जब आयोग एक ही महीने में दो बड़ी परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है. वह भी 20 दिनों से कम के अंतर पर. इन परीक्षाओं के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की कुल संख्या 16.52 लाख से अधिक है. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया गया है.

UPPSC PCS Prelims Admit Card 2024: कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा और समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक का एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. हालांकि आयोग ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की डेट अभी नहीं जारी की है.

UPPSC PCS Prelims 2024 Exam Date

UPPSC RO/ARO Prelims 2023 Exam Date

इन प्रारंभिक परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़े – बिना जेईई स्कोर के आईआईटी कानपुर से कर सकते हैं बीटेक, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button