Singham Again Box Office Collection Day 1 Ajay Devgn Kareena Kapoor Akshay kumar Film Opening Day Friday Collection net in India

Singham Again Box Office Collection Day 1: इस दिवाली रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड किस्त ‘सिंघम अगेन’ रिलीज़ की. अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और अन्य सितारों से सजी इस मल्टी-स्टारर फिल्म का कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 से क्लैश हुआ है. हालांकि ‘सिंघम अगेन’ को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल है और दिवाली के मौके पर रिलीज इस फिल्म पर लक्ष्मी मां ने भी अपनी पूरी कृपा बरसाई है. इसी के साथ फिल्म की जबरदस्त शुरुआत हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है.
‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी की कमाई?
नौ स्टार्स की पावर और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का रिलीज से पहले ही काफी हाईप क्रिएट हो गया था. फिर टीम और स्टार कास्ट ने भी इसके प्रमोशन में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ी जिसके चलते फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज था और इसी के साथ इसकी धुआंधार एडवांस बुकिंग हुई थी. फिल्म ने प्री टिकट सेल में गी 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. वहीं दिवाली के मौके पर रिलीज इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ भी उमड़ पड़ी और इसकी के साथ ‘सिंघम अगेन’ ने बंपर ओपनिंग की है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के पहले दिन 43.50 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें फेरबदल हो सकता है.
- इन आंकड़ों के साथ ये फिल्म अजय देवगन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
- इस फिलम ने फ्रेंटाइजी की ‘सिंघम रिटर्न्स’ (2014) को पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले दिन 32.09 करोड़ रुपये कमाए थे.
फिल्म में नौ स्टार्स की है पावर
रामायण-थीम वाली कहानी पर बेस्ड ये फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के दिग्गजों को एक साथ लाती है. उनके सबसे बड़े पुलिस वाले – सिंघम के रूप में अजय देवगन, सिम्बा के रूप में रणवीर सिंह, और सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार को साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. वहीं दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ कॉप ड्रामा में एक फ्रेशनेस लाते हैं. फिर चुलबुल पांडे के किरदार में सलमान खान के कैमियो ने तो थिएटर में तालियों और सीटियां बजवा दी. फिल्म में अर्जु कपूर भी पहले कभी नहीं देखा गये अवतार में नजर आए हैं. ओवरऑल फिल्म को दर्शकों से पहले दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला है. और वीकेंड पर इसके कलेक्शन में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: ‘तेरे नाम’ के सेट पर सलमान खान ने दी थी ऐसी धमकी, सीन करने से डर गई थीं एक्ट्रेस, कांपने लगे थे हाथ, जानें किस्सा