मनोरंजन

Diwali and Shah Rukh Khan birthday Mannat decorated With Lights Gauri Khan will host a grand party know her guest list

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए ये हफ्ता सेलिब्रेशन वाला वीक रहेगा. दरअसल इस साल, किंग खान के पास जश्न मनाने की डबल वजह है. दरअसल दिवाली का त्योहार मनाने के साथ ही एक्टर अपना 59वां बर्थडे भी इस वीक सेलिब्रेट करेंगे. फैंस भी ये देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि खान फैमिली ये डबल ओकेजन को कैसे सेलिब्रेट करेंगे.

शाहरुख खान के बर्थडे से पहले दुल्हन की तरह सजा मन्नत
वहीं एएनआई द्वारा शेयर किए गए एक लेटेस्ट वीडियो में शाहरुख के आलीशान घर मन्नत की झलक देखने को मिली है जिसे दुल्हन की तरह सजाया गया है. मन्नत को लाइट्स के साथ डेकोरेट किया गया है. जिसे देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं. बता दें कि अपने फेवरेट स्टार के बर्थडे के मनाने के लिए हर साल दुनियाभर से फैंस शाहरुख खान के बंगले के बाहर इकट्ठा होते हैं और खूब जश्न मनाते हैं. इस मौके पर किंग खान भी अपनी बालकनी में आकर फैंस को ग्रीट करते हैं.

 

शाहरुख खान के बर्थडे पर गौरी खान ग्रैंड पार्टी करेंगी होस्ट
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल गौरी खान अपने पति और एक्टर शाहरुख खान के 59वे बर्थडे के मौके पर ग्रैंड पार्टी होस्ट कर रही हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस पार्टी के लिए 250 गेस्ट की लिस्ट तैयार हो चुकी हैं. किंग खान के बर्थडे के लिए जिन सितारों को न्योता भेजा गया है उनमें करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, फराह खान, जोया अख्तर, एटली, अनन्या पांडे, करण जौहर, शनाया कपूर, नीलम कोठारी, शालिनी पस्सी और महीप कपूर सहित कई सेलेब्स शामिल हैं.

बर्थडे पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं शाहरुख खान
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान अपने बर्थडे के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर सकते हैं हालांकि इस बारे में कुछ भी ऑफिशियली कंफर्मेशन नहीं है. बता दें कि  इस फिल्म में एक्टर अपनी बेटी सुहाना खान संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फैंस इस अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.   

ये भी पढ़ें: THAMA: ‘स्त्री 2’ के मेकर्स अब लाए ‘खूनी लव स्टोरी’, ‘थामा’ में नजर आएगी आयुष्मानऔर रश्मिका की जोडी, जानें- सिनेमाघरों में कब देगी दस्तक

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button