on this day in 2021 csk won 4th ipl trophy final against kkr full scorecard exciting match 193 target kkr no wicket on 91

On This Day 15 October CSK Beat KKR in IPL 2021 Final: आज ही के दिन तीन साल पहले 15 अक्टूबर 2021 को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता था. चेन्नई ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी थी. खिताबी मैच एक समय पूरी तरह से केकेआर के हाथों में था, लेकिन धोनी की टीम के गेंदबाजों ने अचानक पूरी बाजी ही पलट दी थी.
आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए थे. चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 59 गेंदों में 86 रनों की धुआंधार पारी खेली. उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले थे. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 27 गेंद में 32 रन बनाए. तीन नंबर पर आए रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंद में 31 और मोईन अली ने 20 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए थे. केकेआर के लिए सुनील नरेन ने चार ओवर में सिर्फ 26 रन देकर दो विकेट झटके थे.
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने शानदार शुरुआत दिलाई. एक समय केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 91 रन था. ऐसा लग रहा था कि केकेआर एक बार फिर चेन्नई के खिलाफ फाइनल में बड़ा रन चेज़ कर लेगी, लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने बाजी पलट दी.
91 के कुल स्कोर पर वेंकटेश अय्यर 32 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े थे. बस फिर क्या था, पहला विकेट गिरते ही तू चल मैं आया कि तर्ज पर केकेआर के बल्लेबाज आउट हुए. अय्यर के अलावा गिल ने भी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 43 गेंद में 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाए. इसके अलावा बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके.
नितीश राणा 00, सुनील नरेन 02, कप्तान इयोन मोर्गन 04, दिनेश कार्तिक 09, शाकिब अल हसन 00 और राहुल त्रिपाठी 02 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 91 रनों पर कोई भी विकेट नहीं गंवाने वाली केकेआर 20 ओवर में सिर्फ 165 रन ही बना सकी. चेन्नई ने 27 रनों से खिताबी मैच जीता और चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की.