मनोरंजन

Preeti Jhangiani husband Parvin Dabas tragic accident reveals his elder son thought he passed away

Parvin Dabas Accident: मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी हाल ही में मुश्किल समय से गुजरी. उनके पति और एक्टर प्रवीण डबास का 21 सिंतबर को एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद प्रवीण को ICU में एडमिट करवाना पड़ा था. अब एक्टर डिस्चार्ज हो गए हैं और ठीक हैं. एक्टर ने अब इस एक्सीडेंट के बारे में बात की. 

बच्चों को नहीं थी एक्सीडेंट की खबर

प्रवीण ने बताया कि उनकी पत्नी प्रीति हर वक्त उनके साथ खड़ी रहीं और उन्होंने बच्चों को एक्सीडेंट के बारे में नहीं बताया था. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में प्रवीण ने कहा-  मेरे बड़े बेटे को उसके दोस्त की तरफ से मैसेज मिला- ‘सॉरी, तुम्हारे पापा के बारे में सुना.’ मेरे बेटे को लगा कि मेरी डेथ हो गई है. तब प्रीति ने उन्हें एक्सीडेंट और मेरी कंडीशन के बारे में बताया. प्रीति ने बच्चों को शांत किया. इस एक्सीडेंट ने मुझे लाइफ और फैमिली को अहमियत देने में मदद की. 

पत्नी की तारीफ करते हुए एक्टर ने आगे कहा- प्रीति मजबूत सपोर्ट रही हैं. उन्होंने सिचुएशन से अच्छे से डील किया.


कब और कैसे हुआ था एक्सीडेंट?

बता दें कि प्रवीण को डॉक्टर्स ने 10 दिन का रेस्ट बोला है. एक्सीडेंट के बारे में बताते हुए प्रवीण ने कहा कि ये हादसा हिल रोड़ पर हुआ जब वो सुबह 5 बजे खार ऑफिस से ड्राइव करते हुए घर की तरफ जा रहे थे. जब एक्सीडेंट हुआ तो उसके बाद दो लड़कों ने उन्हें बेहोशी की हालत में पाया और फुटपाथ पर बैठा दिया. इसके बाद उन्होंने एंबुलेंस को कॉल किया और पास के हॉस्पिटल ले जाया गया.

प्रवीण ने बताया कि दूसरी ओर खड़े वाहन की हाई बीम लाइट की वजह से उन्हें डिवाइडर नहीं दिखा था और गाड़ी उससे टकरा गई थी.

ये भी पढ़ें- IIFA Awards 2024: शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर का खिताब, 5 अवॉर्ड से नवाजी गई ‘एनिमल’, देखें लिस्ट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button