मनोरंजन

karisma Kapoor long kissing scene in front of her mother 3 days shooting time raja hindustani

Karisma Kapoor Kissing Scene: करिश्मा कपूर और आमिर खान की जोड़ी राजा हिंदुस्तानी में काफी हिट रही थी. फिल्म के गानों ने खूब सनसनी मचाई थी और आज भी उनके फैंस हैं जो इसे सुनते हैं. यही नहीं फिल्म में ड्रामे और रोमांस की भी खूब चर्चा हुई थी, लोगों ने काफी पसंद किया था. 90 के दशक में आई मोस्ट रोमांटिक फिल्मों में राजा हिंदुस्तानी को भी रखा जाता है. हालांकि, फिल्म एक और वजह से चर्चा में रही थी वो थी किसिंग सीन की वजह के कारण. फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच रोमांटिक सीन था. 

कैसे शूट हुआ था किसिंग सीन
फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने खुलासा किया था कि फिल्म में उस किसिंग को कैसे शूट किया गया था. उन्होंने कहा था कि करिश्मा कपूर की मां यानी बबीता की मदद की वजह से वो सीन पूरा हो पाया था. बबीता ने सीन शूट के वक्त एक्ट्रेस को काफी कंफर्टेबल किया था. 


कहा गया था कि करिश्मा कपूर और आमिर खान के बीच ये सीन शूट होने में 3 दिन और 47 रीटेक्स लगे थे. निर्देशक ने कहा कि उन्होंने प्लान किया था कि इस किसिंग सीन को वो पोस्टर पर रखकर दर्शकों के बीच सनसनी मचाएंगे लेकिन बाद में उन्होंने प्लान ड्रॉप कर दिया था. फिल्म के इस सीन को ऊटी में शूट किया गया था. 

करिश्मा नहीं ये एक्ट्रेस थी फर्स्ट च्वॉइस 
इंटरव्यू में धर्मेश दर्शन ने बताया था कि फीमेल लीड के लिए करिश्मा कपूर नहीं बल्कि जूही चावला पहली पसंद थीं. निर्देशक ने बताया था कि वो हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित जैसा रोल करवाना चाहते हैं लेकिन माधुरी का नाम लेने के बाद जूही चावला बिफर गई थीं. फिल्म के लिए मेकर ने पूजा भट्ट और ऐश्वर्या राय से भी कॉन्टैक्ट किया था लेकिन उन लोगों ने भी स्क्रिप्ट को मना कर दिया था. 

ये भी पढ़ें- राज कपूर ने न्यूबॉर्न करिश्मा को देखने से कर दिया था इनकार, हॉस्पिटल जाने के लिए रखी थी ये शर्त



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button