Stree 2 Worldwide Collection day 35 shraddha kapoor starrer enters in 800 crore club globally beats pk

Stree 2 Worldwide Collection: श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन फिल्म का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रिलीज के 35 दिन बाद भी ‘स्त्री 2’ ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनिया भर में दमदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘स्त्री 2’ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 34 दिन में 798.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अब 35वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक भारत में ही 1.15 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. यानी फिल्म ने कुल 800.24 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
आमिर खान की ‘पीके’ को दी मात
‘स्त्री 2’ ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का आंकड़ा पार करके कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को धूल चटाई है. फिल्म ने आमिर खान की हिट फिल्म ‘पीके’ को भी पछाड़ दिया है. साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनिया भर में 792 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. अब ‘स्त्री 2’ का अगला टारगेट रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ है जिसने वर्ल्डवाइड 915 करोड़ रुपए कमाए थे.
‘स्त्री 2’ की स्टार कास्ट
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. ये साल 2018 की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है जो कि इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक थी. ऐसे में फिल्म अपनी रिलीज के बाद से छाई हुई है और हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन कर रही है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया भी फिल्म की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: Most Awaited Films: ‘पुष्पा 2’ से ‘मुफासा’ तक… इन फिल्मों का पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे दर्शक, जानें कब होंगी रिलीज