Aakash Chopra Opens Up On His Relationship With Gautam Gambhir Here Know Latest Sports News

Aakash Chopra On Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और टीम इंडिया के वर्तमान कोच गौतम गंभीर लंबे वक्त दिल्ली के लिए साथ खेले. आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के लिए पहले डेब्यू किया. इसके बाद आकाश चोपड़ा की जगह गौतम गंभीर की भारतीय टीम में एंट्री हुई. लेकिन आकाश चोपड़ा और गौतम गंभीर के बीच रिश्ते कैसे थे? क्या दिल्ली के लिए साथ खेलने वाले आकाश चोपड़ा और गौतम गंभीर अच्छे दोस्त थे? इस सवाल पर आकाश चोपड़ा ने हैरान करने वाला जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि गौतम गंभीर के साथ वास्तव में रिश्ते कैसे थे?
‘मेरे और गौतम गंभीर के बीच प्रतिस्पर्धा थी, ना कि दोस्ती…’
आकाश चोपड़ा ने कहा कि मेरे और गौतम गंभीर के बीच प्रतिस्पर्धा थी, ना कि दोस्ती… ईमानदारी से कहूं तो हम दोनों दोस्त तो बिल्कुल नहीं थे. लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि गौतम गंभीर काफी मेहनती और जुनूनी था, अपने खेल को लेकर काफी गंभीर था, उसने काफी रन बनाए. उन्होंने कहा कि हम दोनों टीम इंडिया में एक स्थान के लिए लड़ाई लड़ रहे थे, हमारी दिल्ली की टीम शानदार थी, इतनी अच्छी थी कि जब हम खेलते थे तो शिखर धवन और विराट कोहली में किसी एक को ही मौका मिलता था.
‘हमारी दिल्ली की टीम इतनी अच्छी थी कि वीरेन्द्र सहवाग…’
आकाश चोपड़ा कहते हैं कि हमारी दिल्ली की टीम इतनी अच्छी थी कि वीरेन्द्र सहवाग जैसे खिलाड़ी को ओपनिंग करने का मौका नहीं मिलता था, वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करता था. इस तरह हम शिखर धवन या विराट कोहली में किसी एक के लिए जगह बना पाते थे. वहीं, आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के वर्तमान कोच गौतम गंभीर के बारे में कहा कि वह साफ दिल के इंसान हैं. वह अपने खेल प्रति काफी समर्पित थे, वह पूरे दिन मैदान पर रहते थे. गौतम गंभीर का जन्म बेहद अच्छी फैमली में हुआ, वह सोने के चम्मछ के साथ पैदा हुआ, ना कि चांदी के… लेकिन मेहनत के मामले में वह किसी से कम नहीं था.
ये भी पढ़ें-