मनोरंजन

kangana ranaut shared film woh lamhe clip said i hated everything about my appearance special message for women

Kangana Ranaut Hates Her Teenager Look: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. नेपोटिज्म हो या किसानों से जुड़ा मुद्दा, एक्ट्रेस अपनी राय खुले तौर पर बयां करने से पीछे नहीं हटतीं. वहीं कंगना अपने बारे में भी अक्सर बात करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘वो लम्हे’ से अपना एक क्लिप शेयर किया है और कहा है कि उस वक्त वे अपने अपीयरेंस से नफरत करती थीं.

कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी दूसरी फिल्म ‘वो लम्हे’ के म्यूजिक लॉन्च इवेंट की एक क्लिप शेयर की है. इसमें उनके फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लंबा नोट लिखा है और महिलाओं को खास मैसेज दिया है.

‘अपनी शक्ल-सूरत से जुड़ी हर चीज से नफरत थी…’
कंगना ने लिखा- ‘ये मेरी दूसरी फिल्म वो लम्हे के म्यूजिक लॉन्च का वीडियो है, मैं सिर्फ एक टीनेजर थी और हर यंग वुमन की तरह मुझे भी अपनी शक्ल-सूरत से जुड़ी हर चीज से नफरत थी, कोई भी यंग महिला ये नहीं सोचती कि वो अट्रैक्टिव या सुंदर है, शायद ये भी उन्हें ज्यादा इनसिक्योर, मासूम और पहुंच के काबिल बनाता है. यहां तक ​​कि स्टेज पर भी मैं अपने बारे में बहुत अनश्योर दिखती हूं.’

कंगना ने महिलाओं को दिया मैसेज
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘लेकिन आज मैं उस तरह दिखने के लिए कुछ भी कर सकती हूं जैसा कि मैं तब दिखती थी और ये सिर्फ लुक नहीं है बल्कि नैचुरल लाइफ, पावर, चपलता और सभी एनर्जी लेवल्स पर है जिसकी मैंने तब सराहना नहीं की थी. सभी महिलाओं को मेरा मैसेज, आज आप सबसे कम उम्र की हैं, हर उम्र और फेज सुंदर है, अपने लिए दयालु होना सीखें, भले ही आप अपने रिफ्लेक्शन में सुंदरता नहीं पा सकें, जान लें कि आप कब पीछे मुड़कर देखेंगी तो पाएंगी. लेकिन आज भरोसा रखो कि तुम खूबसूरत हो.’

ये भी पढ़ें: SIIMA Awards 2024: डीपनेक ब्लाउज में श्रेया शरण ने लूटी महफिल, ऑफ शोल्डर आउटफिट में कमाल लगीं पूजा हेगड़े… देखें तस्वीरें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button