सड़क पर पानी-कीचड़ देख रेलवे ट्रैक से जाने लगीं 4 छात्राएं, तभी आ गई ट्रेन, 1 की मौत; 3 जख्मी


मृतक छात्रा
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बिनौली रोड के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई. ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 3 छात्राओं ने किसी तरह ट्रैक से कूदकर अपनी जान बचाई. छात्रा अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जा रही थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. दरअसल, बिजरौल रोड रेलवे फाटक के पास बारिश के चलते जलभराव के कारण अत्यधिक कीचड़ जमा है. छात्राएं जलभराव और कीचड़ से बचने के लिए रेलवे ट्रैक से होते हुए जा रही थी.
दरअसल, मृतक छात्रा का नाम छाया है, जिसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है. छाया मोहननगर बड़ौत की रहने वाली थी. वह जनता वैदिक इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं में पढ़ रही थी. वह रोजाना की तरह शनिवार की सुबह अपनी 3 सहेलियों के साथ कॉलेज जाने के लिए निकली थी. बिजरौल रोड रेलवे फाटक के पास बारिश के चलते जलभराव और कीचड़ ने एक छात्रा की जान ले ली. छात्राएं जलभराव से बचने के लिए रेलवे ट्रैक से होकर स्कूल जाती हैं.
ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत
दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन 01619 आ गई जिसपर छात्राओं की नजर नहीं पड़ी. ट्रेन को आता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. वहीं ट्रेन को देख तीन छात्राएं तो किसी तरह से ट्रैक से नीचे कूद गई, लेकिन छाया ट्रैक से कूदते समय पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई. छात्रा के ट्रेन की चपेट में आने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पास खड़े लोगों ने दौड़कर छात्रा को उठाया, लेकिन छात्रा दम तोड़ चुकी थी. वहीं ट्रैक से कूदने पर अन्य छात्राएं चोटिल हो गई. सूचना पर पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंच गए.
कीचड़ से बचने के लिए ट्रैक से गुजरते हैं लोग
बड़ौत के बिजरौल व बिनौली रोड पर रेलवे ओवरब्रिज बनने के कारण दोनों के मार्गों के बीच आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं. लोग कीचड़ से बचने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे से आते-जाते हैं. ओवरब्रिज बनने की वजह से कीचड़ और जलभराव की स्थिति हर समय बनी रहती है. इस वजह से लोग रेलवे ट्रैक से आने जाने का सहारा लेते हैं जो हर समय जोखिम भरा रहता है.