मनोरंजन

malaika arora father demise salman khan reached ex bhabhi residence to console wathc video

Salman Khan At Malaika Arora Residence: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने 11 सितंबर, 2024 को अपने बांद्रा वाले घर की बालकनी से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. ऐसे में खबर मिलते ही मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड अरबाज खान सबसे पहले उनके घर पहुंचे थे. इसके बाद अरबाज की पूरी फैमिली दुख की इस घड़ी में मलाइका को सहारा देने पहुंची थी. लेकिन सलमान खान कहीं नजर नहीं आए थे. हालांकि अब एक्टर को मलाइका के घर जाते हुए देखा गया है. 

सलमान खान ना तो मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा के निधन के बाद उनके घर पर दिखे और ना ही अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. लेकिन अब 12 सितंबर की देर शाम सलमान अपनी एक्स भाभी का दुख बांटने उनके घर पहुंचे. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे ब्लैक शर्ट और जीन्स पहने मलाइका के घर में एंट्री लेते दिखाई दे रहे हैं.


क्यों अब तक गायब थे सलमान खान?
बता दें कि सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग की वजह से मुंबई से बाहर थे. इसी वजह से वे कल मलाइका अरोड़ा को सांत्वना देने उनके घर नहीं जा पाए थे. दरअसल सिकंदर की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग की एक झलक शेयर की थी. एक्ट्रेस ने फूलों का गुलदस्ता और एक खास नोट वाली फोटो शेयर की थी, जिसका साथ लिखा था- ‘हैशटैग सिकंदर, डे 1.’ ये इशारा करता है कि सलमान खान भी शहर से बाहर शूटिंग में बिजी थी.

मलाइका अरोड़ा के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल रहीं ये हस्तियां
मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का 12 सितंबर की सुबह अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान अरोड़ा फैमिली के साथ-साथ कई हस्तियां मौजूद रहीं. इनमें करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और सैफ अली खान, एक्स हसबैंड अरबाज खान, शूरा खान और उनके एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: पवन सिंह ने पहली बीवी नीलम सिंह की खुदकुशी पर किया रिएक्ट, बोले- ‘मैंने देवी को खो दिया, इस कंधे पर दाग लिखा था…’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button