उत्तर प्रदेशभारत

UP: आधी रात बैंक में चूहों ने बजा दिया सायरन, चोर समझ लॉकर तक खंगाल डाली पुलिस

UP: आधी रात बैंक में चूहों ने बजा दिया सायरन, चोर समझ लॉकर तक खंगाल डाली पुलिस

आधी रात को बज उठा बैंक का साइरन

उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां आधीरात को अचानक बैंक का साइरन बज उठा. अचानक साइरन बजता देखकर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. वो पूरे लाव-लश्कर के साथ बैंक के अंदर दाखिल हुए, लेकिन अंदर कोई दिखा ही नहीं. बाद में पता चला कि बैंक का साइरन वाला तार चूहों ने काट दिया था. इस बात के सामने आने के बाद बैंक कर्मियों ने राहत की सांस लीं.

हरदोई के एक बैंक के अंदर लगा इमरजेंसी सायरन अचानक रात के एक बजे बजने लगा. इसके बाद में कुछ दूरी पर ही कोतवाली की फोर्स दौड़कर मौके पर पहुंची. अचानक बैंक का सायरन बजने की घटना के बाद बैंक के कैशियर को बुलाकर बैंक खुलवाने के बाद अंदर चेकिंग की गई. पुलिस को बैंक के अंदर गहनता से जांच करने के बाद कोई भी संदिग्ध हरकत नहीं मिली. जब आगे जांच की गई तो पता चला कि बैंक के सायरन वाले तार के साथ में चूहों ने छेड़छाड़ की थी. तार को उन्होंने कुतर-कुतर कर क्षतिग्रस्त कर दिया था जिससे सायरन बज गया था.

देर रात अचानक बज गया साइरन

हरदोई के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड के पास आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा है. रात को लगभग 1:00 बज रहा था जब कस्बे में सन्नाटा पसरा हुआ था. तभी अचानक बैंक का सायरन बजने लगा. साइरन सुनते ही शाहाबाद कोतवाली की पुलिस ने बैंक की तरफ दौड़कर बैंक के आसपास घंटों तक तलाशी ली और उसके बाद जब कुछ नहीं मिला तो बैंक के कैशियर को बुलाकर बैंक खुलवाया और अंदर तफ्तीश की. काफी देर तक तलाशी करने के बाद भी बैंक के अंदर कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया. सायरन की जांच करने पर यह पता चला कि चूहों ने बैंक के सायरन वाले तार को काट दिया था जिससे वह शार्ट हो गया था. इस वजह से सायरन तेजी से बज रहा था.

चूहों ने काट दी थी तार

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि बैंक में सायरन बजाने का मामला सामने आया है. शाहबाद पुलिस ने बैंक कैशियर की मदद से बैंक को खोलकर पूरे मामले की जांच की गई. पुलिस ने बताया कि चूहों ने सायरन के तार को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिससे तार शोर्ट हो गया और लगातार बज रहा था. इस मामले में गहनता से जांच की गई साथ ही कैशियर को बुलाकर पूरे बैंक की अच्छी तरह से तलाशी ली गई. बैंक में लगे सीसीटीवी को भी गहनता से खंगाला गया जिसके बाद चूहे के तार काटने की बात सामने आई.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button