टेक्नोलॉजी

Samsung Dynamic crystal 4K Smart TV launched know specifications and price

Samsung Smart TV: भारतीय मार्केट में स्मार्ट टीवी (Smart TV) को लोग खूब पसंद करते हैं. ये टीवी कई आधुनिक फीचर्स से लैस होती हैं. इसी कड़ी में सैमसंग (Samsung) ने भी अपनी एक नई स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दी है. यह अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ उतारी गई है. वहीं कंपनी ने इस टीवी की कीमत भी काफी कम रखी है जिसका मतलब है कि आपको अब सिनेमा घर जैसे अनुभव काफी कम दाम में मिलने वाला है. कंपनी ने देश में Crystal 4K Dynamic TV को उतारा है जिसमें 4K अपस्केलिंग, पतला डिजाइन, बेहतर कलर, वॉयस कमांड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Samsung Crystal 4K Dynamic TV

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई स्मार्ट टीवी में 4K फीचर्स दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स को बेहद साफ और क्लीयर तस्वीरें दिखाई देंगी. साथ ही डायनामिक क्रिस्टल कलर तकनीक की मदद से टीवी में काफी नैचुरल तस्वीरें दिखाई देती हैं. साथ ही इसमें एचडीआर और कंट्रास्ट एन्हांसर भी दिया हुआ है.

बता दें कि ये नई स्मार्ट टीवी बिक्सबी और अमेज़न एलेक्सा जैसे वॉइस असिस्टेंट के साथ काम करता है. इसकी मदद से आप अपनी आवाज से टीवी के साथ ही घर में अन्य उपकरणों को भी कंट्रोल कर सकते हैं. इस टीवी का डिजाइन काफी पतला है जिससे टीवी किसी भी कमरे में आसानी से फिट हो सकती है. टीवी के साथ सैमसंग टीवी प्लस भी मिलता है, जिससे आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन या सेटअप के कई सारे फ्री चैनल देख सकते हैं.

नई टीवी में शानदार साउंड क्वालिटी भी मिलती है. टीवी में OTS लाइट तकनीक दी गई है जिससे यूजर्स को काफी डिजिटल और क्लीयर आवाज सुनाई देती हैं. इस टीवी में बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है.

कितनी है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने टीवी को दो साइज़ में लॉन्च किया है. इसे कंपनी ने 43 इंच और 55 इंच साइज में उतारा है. 43 इंच की कीमत कंपनी ने 41,990 रुपये में उतारा है तो वहीं 55 इंच की टीवी को कंपनी ने 49,990 रुपये में पेश किया है. इस टीवी को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

AI फीचर्स से लैस और पावरफुल प्रोसेसर के साथ Acer ने उतारे अपने नए लैपटॉप, स्लीक डिजाइन के साथ बेहद स्टाइलिश

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button