Ishan Kishan Injury may will miss first Duleep Trophy match India vs Bangladesh series

Ishan Kishan Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी 2024 का 5 सितंबर से आगाज हो रहा है. ईशान किशन इस टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशान पहले मैच से बाहर हो सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशान चोटिल हो गए हैं. वे इसी वजह से पहले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. अगर ईशान बाहर हुए तो उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज और इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी. अगर ईशान फिट नहीं रहे तो यहां से भी पत्ता कटना तय है.
क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक ईशान किशन चोटिल हैं. इसी वजह से वे दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं. ईशान टीम डी का हिस्सा हैं. श्रेयस अय्यर टीम डी के कप्तान हैं. अगर ईशान पहले मैच से बाहर हुए तो उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. संजू टीम का हिस्सा हैं. टीम डी में कुल तीन विकेटकीपर बैटर हैं. ईशान और संजू के साथ-साथ केएस भरत को भी मौका दिया गया है.
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. ईशान लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. अगर वे फिट नहीं रहे तो यहां से भी पत्ता कट सकता है. ईशान ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2023 में खेला था. वहीं आखिरी वनडे अक्टूबर 2023 में खेला था. ईशान इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं.
बता दें कि दिलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच 5 सितंबर से खेला जाएगा. यह मुकाबला टीम ए और टीम बी के बीच खेला जाएगा. इसी दिन टीम सी और टीम डी का भी मुकाबला होगा. इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय टीम के कई खिलाड़ी खेलेंगे.
यह भी पढ़ें : रियान की क्रश के साथ दिखे शुभमन, फैंस बोले – ‘दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया’