खेल

After scoring century Joe Root said seeing Gus Atkinson batting he felt like Jacques Kallis was playing hitting sixes

Joe Root on Gus Atkinson in Hindi: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में जो रूट ने शतक जड़ने के बाद ऐसा बयान दिया कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस सुर्खियों में आ गए हैं. रूट ने आठ नंबर पर बैटिंग करने आए गस एटकिंसन की तारीफ में यह बयान दिया. 

बता दें कि इंग्लैंड के लिए दूसरे टेस्ट में आठ नंबर पर खेलते हुए गस एटकिंसन ने 81 गेंद में नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं जो रूट ने 143 रन बनाए. रूट ने एटकिंसन की तारीफ करते हुए जैक कैलिस का नाम लिया. 

जो रूट ने कहा, “हां, यह अच्छा था. मैं आपको बताऊंगा कि दूसरे छोर पर गस्सी (गस एटकिंसन) को बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा क्यों था. दूसरे छोर पर रहते हुए जब उन्होंने सीधे छक्के लगाए, तो वे अविश्वसनीय शॉट थे. यह जैक कैलिस जैसे किसी खिलाड़ी को खेलते हुए देखने जैसा था. यह उनकी छोटी सी बेहतरीन पारी थी और इस दौरान कुछ अच्छी साझेदारियां भी हुईं.”

जो रूट ने लगाया 33वां शतक

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने 206 गेंद में 143 रनों की पारी खेली. इस दौरान रूट के बल्ले से 18 चौके निकले. 33 साल के जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में यह 33वां शतक है. वहीं पिछले चार सालों में रूट का यह 16वां शतक है. इसके साथ ही जो रूट अब फैब-4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

ऐसा रहा दूसरे टेस्ट का पहला दिन 

लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने सात विकेट पर 358 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 143, गस एटकिसंन ने नाबाद 74, बेन डकेट ने 40 और हैरी ब्रूक ने 33 रनों की पारी खेली. वहीं डेनियल लॉरेंस 09, कप्तान ओली पोप 01, विकेटकीपर जैमी स्मिथ 21 और क्रिस वोक्स 06 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और मिलन रत्नायके ने दो-दो विकेट लिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button