खेल

Indian Womens Cricketers In WBBL Draft Here Know Complete List Latest Sports News

Indian Womens Cricketers In WBBL Draft: इस बार वीमेंस बिग बैश लीग में बड़े-बड़े भारतीय नामों का जलवा देखने को मिलेगा. दरअसल, वीमेंस बिग बैश लीग ड्रॉफ्ट में भारत के 19 महिला क्रिकेटर्स हैं. ऑस्ट्रेलिया की इस लीग में भारत के कुल 19 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में शामिल किया गया है. इनमें टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, आशा शोभना, राधा यादव, अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, स्नेह राणा, हेमलता दयालन, सजना सजीवन, मन्नत कश्यप, मेघना सब्बिनेनी, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेश्राम और मेघना सिंह शामिल हैं.

इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और राधा यादव जैसी खिलाड़ी वीमेंस बिग बैश लीग में खेल चुकी हैं, लेकिन इस बार लीग में भारतीय खिलाड़ियों की तादाद अधिक होने वाली है. वहीं, यह बिग बैश लीग का 10वां सीजन होगा. अब तक इस टूर्नामेंट के 9 सीजन हो चुके हैं.

इन टीमों के लिए खेल चुकी हैं भारतीय क्रिकेटर्स…

वीमेंस बिग बैश लीग में हरमनप्रीत कौर सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेज के लिए खेल चुकी हैं. वहीं, स्मृति मंधाना ब्रिस्बेन हीट वीमेंस, होबार्ट हैरिकेंस और सिडनी थंडर्स का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. जबकि भारतीय स्पिनर राधा यादव वीमेंस बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स वीमेंस का हिस्सा रह चुकी हैं. भारतीय मिडिल ऑर्डर बैट्समैन जेमिमा रॉड्रिग्स मेलबर्न रेनेगेज्स वीमेंस और मेलबर्न स्टार्स वीमेंस का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

ये 19 भारतीय खिलाड़ी होंगे ड्रॉफ्ट का हिस्सा-

हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, आशा शोभना, राधा यादव, अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, स्नेह राणा, हेमलता दयालन, सजना सजीवन, मन्नत कश्यप, मेघना सब्बिनेनी, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेश्राम और मेघना सिंह.

ये भी पढ़ें-

Duleep Trophy 2024-25: सिराज-जडेजा दिलीप ट्रॉफी से हुए बाहर, अब ये खिलाड़ी होंगे रिप्लेसमेंट

Shikhar Dhawan: धवन, धोनी, सहवाग और गंभीर… इन दिग्गजों ने बल्ले से मचाया धमाल, लेकिन अरमान रहे अधूरे!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button