मनोरंजन

bipasha basu tanushree dutta mallika sherawat movies murder raaz Chocolate watch onlye alone

Movies Not to Watch With Family: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिनमें कभी भी शर्मसार कर देने वाले सीन आ जाते हैं. ऐसे में भलाई इसी में है कि आपको ये फिल्में अकेले में ही देखना चाहिए. आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. बता दें कि इन फिल्मों में बॉलीवुड की 40 साल की उम्र पार कर चुकी हसीनाएं आपको देखने को मिलेंगी.

इन सभी हसीनाओं ने अपने ग्लैमरस अंदाज से बड़े पर्दे पर आग लगाई है. किसी की उम्र 40 साल हैं तो कोई 45 के पार हो चुकी हैं. हालांकि अब ये हसीनाएं बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं. लेकिन इन्होंने अपने समय में इस तरह की फिल्मों से खूब सुर्खियां बटोरी. तो चलिए ऐसी ही एक्ट्रेसेस और उनकी अकेले में देखी जाने वाली फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं.

राज 


40 से ज्यादा की उम्र वाली इन हसीनाओं की ये 6 फिल्में अकेले में ही देखें, इंटीमेसी है ओवरलोडेड

45 वर्षीय बिपाशा बसु बड़े पर्दे पर ग्लैमरस लुक से खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. फिल्म ‘राज’ में उनके इस तरह के कई सीन थे. ये फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी.

जिस्म


40 से ज्यादा की उम्र वाली इन हसीनाओं की ये 6 फिल्में अकेले में ही देखें, इंटीमेसी है ओवरलोडेड

बिपाशा बसु की फिल्म ‘जिस्म’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. अमित सक्सेना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बिपाशा ने जॉन अब्राहम के साथ काम किया था.

मर्डर


40 से ज्यादा की उम्र वाली इन हसीनाओं की ये 6 फिल्में अकेले में ही देखें, इंटीमेसी है ओवरलोडेड

मल्लिका शेरावत बॉलीवुड में अपने करियर के शुरुआती दिनों के दौरान काफी चर्चा में रही थीं. उन्होंने अपनी फिल्म ‘मर्डर’ से खूब सुर्खियां बटोरी थी. ये फिल्म साल 2004 में आई थी जिसे आपको अकेले में ही देखना चाहिए.

डर्टी पॉलिटिक्स


40 से ज्यादा की उम्र वाली इन हसीनाओं की ये 6 फिल्में अकेले में ही देखें, इंटीमेसी है ओवरलोडेड

6 मार्च 2015 को रिलीज हुई फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में मल्लिका ने खुद से कई साल बड़े एक्टर ओम पुरी के साथ ढेर सारे रोमांटिक सीन दिए थे. मल्लिका और ओम पुरी के रोमांटिक सीन्स की आज भी काफी चर्चा होती है. इस फिल्म का डायरेक्शन के सी बोकाड़िया ने किया था.

आशिक बनाया आपने


40 से ज्यादा की उम्र वाली इन हसीनाओं की ये 6 फिल्में अकेले में ही देखें, इंटीमेसी है ओवरलोडेड

‘आशिक बनाया आपने’ फिल्म के साथ ही इसके गाने भी पॉपुलर हुए थे. इस फिल्म में 40 वर्षीय एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता नजर आई थीं. उनके इमरान हाशमी के साथ कई रोमांटिक सीन थे. तनुश्री और इमरान की ये फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी.

चॉकलेट

40 से ज्यादा की उम्र वाली इन हसीनाओं की ये 6 फिल्में अकेले में ही देखें, इंटीमेसी है ओवरलोडेड

तनुश्री दत्ता की फिल्म ‘चॉकलेट’ भी आपको अकेले में ही देखना चाहिए. तनुश्री की ये फिल्म भी साल 2005 में ही आई थी.

यह भी पढ़ें: ’50 की एज में 25 का दिखने का घमंड है..’, कम कपड़ों में दिखी ये हसीना, तो यूजर्स के आए ऐसे कमेंट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button