मनोरंजन

When Amitabh Bachchan First Said No to dilip kumar for shakti know the reason

Shakti: फिल्ममेकर रमेश सिप्पी की ज्यादातर फिल्में हिट ही रही हैं. शोले बनाकर उन्होंने हिस्ट्री क्रिएट कर दी थी. इसके बाद उन्होंने एक और फिल्म बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म का नाम शक्ति है जो साल 1982 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार साथ में नजर आए थे. पर क्या आपको पता है पहले अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. मगर बाद में उन्होंने ये फिल्म की और सुपरहिट साबित हुई.

शक्ति में दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन ने पिता और बेटे का रोल निभाया था. राखी और स्मिता पाटिल भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाती हुई नजर आईं थीं. सलीम-जावेद ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी तो जायस ही बात है फिल्म को हिट होना ही था. 

इस वजह से फिल्म को किया था मना
जब रमेश सिप्पी ने अमिताभ बच्चन को फिल्म की कहानी सुनाई थी तो उन्हें ये बहुत पसंद आई थी. जब अमिताभ ने रमेश सिप्पी से पूछा कि उनके पिता का रोल कौन निभाएंगे तो उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार. जब अमिताभ बच्चन ने ये सुना तो उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगा था कि वो इतने ग्रेट आर्टिस्ट के साथ कैसे काम कर सकते हैं. उन्होंने रमेश सिप्पी को ये बात बताई और फैसला किया कि वो फिल्म नहीं करेंगे. जब दिलीप कुमार को इस बारे में पता चला तो दिलीप कुमार ने उन्हें कॉल किया और कहा- ‘अमित इस फिल्म को ना मत कहो. मैं तुम्हारे साथ एक फिल्म करना चाहता हूं और तुमसे सीखना चाहता हूं.’

अमिताभ बच्चन हो गए इमोशनल
दिलीप कुमार की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए और इस फिल्म को मना नहीं कर सके. अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने दिलीप कुमार की आंखों में देखा तो वो सारे डायलॉग्स भूल गए थे.

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week: ‘कल्कि 2898 एडी से रायन’ तक, OTT पर वीकेंड में उठाए इन फिल्मों-सीरीज का लुत्फ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button