hema malini reaction on Kolkata doctor rape murder case said modi sarkar should take big action | Hema Malini का ‘कोलकाता रेप केस’ पर सामने आया बयान, बोलीं

Hema Malini on Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप और मर्डर केस पर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. देशभर में गुस्से का माहौल है और जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. तमाम सेलिब्रिटीज भी इस मामले में सामने आए हैं जो आरोपियों के लिए सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. वहीं अब हेमा मालिनी ने भी इस मामले पर बयान दिया है.
मीडिया से बातचीत के दौरान हेमा मालिनी ने कोलकाता रेप केस के बारे में बात की है. उन्होंने सरकार की तरफ से भरोसा दिलाया है कि इसपर जल्द कोई बड़ा एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर भी भरोसा जताया है.
कोलकाता रेप केस पर हेमा मालिनी ने क्या कहा?
मीडिया से बातचीत के दौरान हेमा मालिनी ने इस मामले पर अपना गुस्सा दिखाया है. उन्होंने कहा, ‘यही बार बार मन में आ रही है कि ऐसा हमारे देश में क्यों हुआ? पिछले चार-पांच दिनों से हम जो टेलिविजन पर देख रहे हैं, सुन रहे हैं वो बहुत झकझोर देने वाली वारदात है.’
हेमा मालिनी ने आगे कहा, ‘जो कुछ भी हमारे देश में हुआ बल काफी दुखदायक है. मुझे ये देखकर बहुत दुख होता है कि महिलाओं के साथ ऐसा अत्याचार, ऐसी क्रूरता… दिल दहल जाता है सुनकर.ऐसे वातावरण में काफी असुरक्षित सा महसूस होता है.’
‘मुझे पूरा यकीन है कि हमारी सरकार…’
हेमा मालिनी ने इसपर आगे कहा, ‘खासकर जो बच्चियां हैं, हर घर में बच्चियां हैं, उनकी किस तरह से सुरक्षा की जाए… मुझे पूरा यकीन है कि हमारी सरकार… मोदी जी जो हैं, इसका निवारण करेंगे. सुप्रीम कोर्ट पर भी मुझे पूरा भरोसा है.’
कोलकाता रेप-मर्डर केस के बारे में
9 अगस्त की रात कोलकाता से एक झकझोर देने वाली खबर आई थी. कोलकाता के एक अस्पताल में काम करने वाली ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर का मामला सामने आया. इस मामले के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिला. फिलहाल ये केस सीबीआई को दिया गया है और मामले की छानबीन गहराई से हो रही है.
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का सबसे पढ़ा-लिखा है ये बेटा, रणबीर-ऋषि को 67 की उम्र में छोड़ दिया पीछे