When Salman Khan revealed to Shah rukh Khan that he is married know actor surprising story


दरअसल ये वाक्या एक अवॉर्ड शो के दौरान का है. जब सलमान अपनी शादी को लेकर हो रहे बार-बार सवाल से इतना बौखला गए थे कि उन्होंने कहा था कि वो पहले से ही शादीशुदा हैं.

सलमान का ये जवाब सुनकर ना सिर्फ शाहरुख खान शॉक्ड थे बल्कि वहां मौजूद हर इंसान दंग रह गया था. इसके बाद सलमान कहते हैं कि ‘सीक्रेट ये है कि मेरी शादी हो चुकी है.’ जो लोग मुझे पूछ पूछकर परेशान करते हैं, मैं उन्हें बता दूं कि 18 नवंबर…18 नवंबर को मेरी शादी हुई थी..’

सलमान खान यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैंने काफी टाइम से ये बात छुपा रखी थी लेकिन अब पूरी दुनिया को बता सकता हूं. सपनों में… अकसर एक लड़की आती है, मैं नर्वस हो जाता हूं और फिर नींद से उठ जाता हूं. तो मैंने कभी उसे देखा नहीं.’

अब अगर आप भी इसे सच मान बैठे हैं तो बता दें कि ये सच नहीं बल्कि सलमान खान का एक मजाक था.

सलमान आखिर में कहते हैं कि उन्हें शादी करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है लेकिन उन्हें बच्चों से बहुत प्यार है. लेकिन बच्चों के साथ उनकी मां भी आएगी जो वो नहीं चाहते हैं.

बता दें कि लंबे करियर में सलमान खान का नाम अभी तक संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी कई एक्ट्रेसेस से जुड़ चुका है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. जिसमें वो कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी संग नजर आए थे.
Published at : 18 Aug 2024 02:42 PM (IST)