कानपुर: स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूल में बांटे गए एक्सपायरी बिस्किट, खाते ही बीमार हुए बच्चे | kanpur expired biscuits distributed in government schools on independence day children fell ill after eating stwk


स्कूल में एक्सपायरी बिस्किट खाने से बीमार हुए बच्चे.
कानपुर के बिल्हौर के संविलियन प्राथमिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए बिस्किट खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद बच्चों को बिस्किट बांटे गए थे. इन्हीं बिस्टिक को खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. स्कूल पर आरोप है कि उसने एक्सपायरी डेट के बिस्किट बच्चों को बांटे थे, जिसको खाने से उनकी तबियत बिगड़ गई. वहीं, पूरे मामले पर स्कूल का कहना है कि उन्होंने बिस्किट ही नहीं बांटे थे.
बिल्हौर स्थित संविलियन प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्सपायरी डेट के बिस्किट बांट दिए गए. बिस्किट खाने के बाद बच्चों की तबीयत खराब होने की शिकायत आई. कई बच्चों के पेट में दर्द, दस्त और उल्टी जैसी परेशानी सामने आई. पूरे मामले में जब स्कूल के प्रधानाचार्य से बात की गई तो उन्होंने ऐसे बिस्कुट बच्चों को न देने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया.
नहीं बांटे गए एक्सपायरी डेट के बिस्किट
प्रधानाचार्य का कहना था कि स्कूल की ओर से बांटे गए बिस्किट एक्सपायरी डेट के नहीं थे. इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिरकार इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन है?. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद स्कूल से निकल रहे बच्चे और उनके अभिभावकों के हाथ में एक्सपायरी डेट के बिस्किट थे. अभिभावकों से पूछने पर उन्होंने बताया कि बिस्किट स्कूल की ओर से ही बांटे गए थे.
ये भी पढ़ें
आभिभावकों ने कहा- SDM से करेंगे शिकायत
अगर बिस्किट की बात करें तो वह 2024 के 5वें और छठे महीने में ही एक्सपायर हो गए थे. वहीं, इस मामले पर अभिभावकों का कहना है कि कम पैसों में मिलने की वजह से एक्सपायरी डेट के बिस्किट बांटे गए होंगे. बच्चों की हालात खराब होने पर अभिभावकों का कहना था कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की इस घटना की शिकायत हम बिल्हौर SDM से करेंगे.
जान के लिए आफत बना बिस्किट
राजपुर गांव के कुछ बच्चों को ज्यादा उल्टी दस्त होने की वजह से अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा था. राजपुर गांव के बच्चों के परिजनों का आरोप है कि कम पैसे में एक्सपायरी डेट के बिस्किट मंगाकर स्कूल के प्रधानाचार्य ने बांटे हैं. वहीं, आगे उनका कहना है कि अब वह अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए नहीं भेजेंगे. इस स्कूल द्वारा बांटे गए बिस्कुटों ने उनके बच्चों की जान आफत में डाल दी.