टेक्नोलॉजी

Smartphones Under 10K Realme Narzo N63 Poco M6 5G Lava Blaze 2 Moto G04s know specifications price

Smartphones Under 10K: भारत में लोगों को बजट स्मार्टफोन्स काफी पसंद आते हैं. ऐसे में लोग कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की तरफ आकर्षित होते हैं. वहीं बाजार में भी स्मार्टफोन्स की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें आप 10 हजार रुपये की रेंज में खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में रियलमी से लेकर मोटोरोला तक के स्मार्टफोन्स भी शामिल है.

Lava Blaze 2

लावा ब्लेज 2 कंपनी का बेहतरीन स्मार्टफोन माना जाता है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज भी मिल जाती है. वहीं ये एक 5जी स्मार्टफोन है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन में 18W की फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है. लावा के इस फोन में एक 50MP का AI प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस फोन की कीमत 9998 रुपये है.

Realme NARZO N63

चाइनजी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी का नार्जो एन63 स्मार्टफोन भी एक बजट स्मार्टफोन माना जाता है. इस स्मार्टफोन में स्लीड डिजाइन दिया गया है. साथ ही ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 45 वाट के चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन में 50MP का AI वाला प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. इस फोन की कीमत 8649 रुपये है. इसे आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट से खरीद सकते हैं.

Moto G04s

मोटोरोला का ये स्मार्टफोन भी बाजार में खूब पसंद किया जाता है. Moto G04s में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. ये फोन 50MP के रियर प्राइमरी कैमरा के साथ आता है. वहीं इसमें सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है. वहीं ये फोन T606 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाती है. इसमें कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है. इस फोन की कीमत फ्लिपकॉर्ट पर 6999 रुपये रखी गई है.

Poco M6 5G

पोको ने भी भारतीय मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ ली है. पोको एम6 5जी (Poco M6 5G) स्मार्टफोन में 6.74-इंच का HD+ डिस्प्ले प्रदान कराया गया है. वहीं इस फोन में 50MP का रियर प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज भी मिल जाती है. इस फोन की फ्लिपकॉर्ट पर कीमत 8499 रुपये रखी गई है.

यह भी पढ़ें:

UPI ID: चोरी हो गया फोन तो घबराएं नहीं, मिनटों में ऐसे ब्लॉक हो जाएगा यूपीआई आईडी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button