मनोरंजन

Shah Rukh Khan predicted to Deepika Padukone for becoming lady singham watch chennai express bts video

Shah Rukh Khan predicted to Deepika Padukone: बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टारर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की 11वीं एनिवर्सरी मना रही हैं.  ऐसे में इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग से एक मस्ती, प्यार और बहुत से इमोशंस से सजा दिल छू लेने वाला प्यारा बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में शाहरुख खान अपनी को-स्टार दीपिका को मजाक में “सिंघम 5” कहते नजर आ रहे हैं. 

शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण को लेकर 11 साल पहले जो बात मजाक में कही थी वो अब सच हो रहा है. दरअसल, रोहित शेट्टी ‘सिंघम अगेन’ बना रहे हैं, जिसमें दीपिका शक्ति शेट्टी नाम के किरदार में दिखाई देंगी. 

दीपिका ने शेयर किया ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का बीटीएस वीडियो 

फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक वीडियो शेयर किया है जो फिल्म का बीटीएस वीडियो है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कितनी बार मुझे ये डायलॉग बोलना चाहिए? सही जवाब को मिलेगा ‘एक बकवास डिक्शनरी’.


बता दें, फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण ने ‘मीनाम्मा’ का रोल प्ले किया था. मीनाम्मा मजेदार और अलग थीं, लेकिन साथ ही दयालु और बहादुर भी थीं. दीपिका ने इस भूमिका को शानदार ढंग से निभाया और अपने खास अंदाज में इसमें जान फूंक दिया. यह किरदार इतना खास था कि मेनस्ट्रीम सिनेमा में इसका कोई मुकाबला नहीं है. मीनाम्मा के रूप में दीपिका की एक्टिंग, उनका अनोखा साउथ इंडियन एक्सेंट, मशहूर डायलॉग और शाहरुख खान के साथ उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री आज भी मशहूर है.

‘सिंघम अगेन’ कब होगी रिलीज?

रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म पहले इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये इसी साल दीपावली पर रिलीज होगी, हालांकि इसकी डेट फिक्स नहीं है.

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के लिए जब रोहित शेट्टी ने किया था खास दोस्त अजय देवगन को दरकिनार, 11 साल पहले हुआ था ऐसा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button