उत्तर प्रदेशभारत

कमजोर हुई लखनऊ वाली सरकार इसलिए टाल रही फैसले, उपचुनाव के नतीजे लोकसभा से भी बेहतर होंगे: अखिलेश यादव | uttar pradesh politics samajwadi party akhilesh yadav target bjp government cm yogi adityanath by election

कमजोर हुई लखनऊ वाली सरकार इसलिए टाल रही फैसले, उपचुनाव के नतीजे लोकसभा से भी बेहतर होंगे: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव और सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों से समाजवादी पार्टी काफी उत्साहित है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के राज्य सरकार पर हमले भी तेज हो गए हैं. एक बार फिर से उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उसे कमजोर सरकार बताया है. सपा प्रमुख का कहना है कि बीजेपी की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन सब ठंडे बस्ते में चला गया है.

अपने सोशल मीडिया पर अखिलेश ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बीजेपी तंज करते कहा कि तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम बीजेपी दूसरे दलों में करती थी अब वही काम बीजेपी अपने दल के अंदर भी कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने
अंदरूनी झगड़ों की वजह से दलदल में धंसती जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने यह कहा कि सूबे की जनता के बारे में सोचने वाला बीजेपी में कोई नहीं है. पोस्ट के आखिर में उन्होंने हैशटैग नहीं चाहिए बीजेपी भी लिखा.

ये भी पढ़ें

‘कुर्सी की लड़ाई में पूरा प्रशासन खत्म’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी सरकार आपस में लड़ रही है और इनके फैसले भी जल्दबाजी में होते हैं. डिजिटल अटेंडेंस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने डिजिटल अटेंडेंस का विरोध किया था फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है लेकिन सपा चाहती है कि सरकार का ये फैसला पूरी तरह से निरस्त किया जाए. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को लेकर जो फैसला हुआ इस पर बैकफुट पर आ गए. कुर्सी की लड़ाई में पूरा प्रशासन खत्म कर दिया है.

‘ये लखनऊ वाली सरकार कमजोर हो गई है’

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लखनऊ वाली सरकार कमजोर हो गई है. इसलिए अब फैसला टालने लगी है. पार्टी प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यही वह मुख्यमंत्री थे जिन्होंने पहले घर गिराने का फैसला किया था. लेकिन उपचुनाव को देखते हुए फैसला टाला गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के अपने ही लोग भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. वहीं सूबे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दलाली होने की बात स्वीकार रहे हैं. उन्होंने कहा कि तो जनता जानती ही है कि दलाली हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उपचुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव से भी बेहतर होगा .



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button