खेल

Dhammika Niroshana sri lankan former under 19 captain shot dead in front of his wife and kids

Sri Lanka Dhammika Niroshana Dead: श्रीलंका से बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. देश के पूर्व क्रिकेटर धम्मिका निरोशन (Dhammika Niroshana) की परिवार वालों के सामने घर में घुसकर गोली माकर हत्या कर दी गयी. यह दुखद घटना बीते मंगलवार (16 जुलाई) धम्मिका निरोशन के अंबालांगोडा स्थित उनके घर पर हुई. इस घटना से क्रिकेट जगत शोक में है. 

श्रीलंका की तमाम लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जब यह घटना हुई तब पूर्व क्रिकेटर घर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मौजूद थे. कथित तौर पर जिस व्यक्ति ने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान को मारा, उसने 12 बोर की बन्दूक का इस्तेमाल किया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि धम्मिका निरोशन पर गोली क्यों चलाई गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. 

बता दें कि धम्मिका निरोशन ने श्रीलंका के लिए फर्स्ट क्लास और अंडर-19 क्रिकेट खेला. उन्होंने 2000 में सिंगापुर के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था. कई मौकों पर धम्मिका निरोशन ने टीम की कमान भी संभाली. निरोशन एक तेज़ गेंदबाज़ थे और उन्होंने 2002 के अंडर-19 वर्ल्ड कप की 5 पारियों में 19.28 की औसत से 7 विकेट चटकाए थे. 

ऐसा रहा धम्मिका निरोशन का करियर 

गौरतलब है कि धम्मिका निरोशन ने अपने करियर में 12 फर्स्ट क्लास और 8 लिस्ट-ए के मैच खेले. उन्होंने आखिरी फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए मैच 2004 में खेला था. फर्स्ट क्लास में धम्मिका ने 26.89 की औसत से 19 विकेट चटकाए, जिसमें उनका पारी का बेस्ट 4/33 का रहा. इसके अलावा फर्स्ट क्लास की 19 पारियों में निरोशन ने 269 रन भी बनाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 47* रनों का रहा.

इसके अलावा लिस्ट-ए में उन्होंने 29.40 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए, जिसमें 2/18 उनका बेस्ट रहा. इसके अलावा 3 पारियों में बैटिंग करते हुए 48 रन बनाए, जिसमें हाई स्कोर 27 रनों का रहा.  

 

ये भी पढ़ें…

Natasa Stankovic: तलाक की खबरों के बीच बेटे अगस्त्य के साथ घर लौटीं हार्दिक की वाइफ नताशा, खुद सर्बिया जाने का दिया हिंट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button