मां को दी गाली तो सिर पर हुआ ‘खून’ सवार… लखनऊ डबल मर्डर का खुला राज, कातिल भांजे ने बताई पूरी कहानी | Secret of Lucknow double murder mama maami hatyakand revealed killer nephew told whole story stwtg


प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक भांजे ने अपने ही मामा और मामी की गोली मारकर हत्या कर डाली. साथ ही अपने ममेरे भाई को भी गोली मारी, जिससे वो भी भी घायल हो गया. आरोपी ने तीन राउंड फायर किए थे. गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी भी वहां आ पहुंचे. परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पड़ोसियों ने आरोपी भांजे को पकड़ लिया. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि मामा हमेशा शराब पीकर उसकी मां को गंदी-गंदी गालियां देते थे. कई बार उसने मामा को ऐसा करने से मना भी किया. लेकिन वो नहीं माने. मंगलवार को भी वो नशे की हालत में उसकी मां को गालियां देने लगे. आरोपी ने बताया- मैंने मामा को टोका. लेकिन वो रुके नहीं. मां को गालियां देते रहे. फिर मैंने गुस्से में उन्हें गोली मार दी. मामी बीच बचाव करने आई तो उन्हें भी गोली मार दी. फिर ममेरे भाई पर भी एक गोली चलाई. मैं रोज-रोज की कलह से परेशान हो चुका था.
मामला तकरोही थानाक्षेत्र के जयनगर कॉलोनी का है. यहां गन्ना विभाग से चतुर्थ श्रेणी पद से रिटायर राजेन्द्र सिंह (65) पत्नी सरोज (60) और तीन भाइयों के साथ एक ही घर में रहते थे. उनकी एक बहन भी है, जिसका नाम सरोज है. पति से अलग होने के बाद से वो अपने मायके में ही रह रही है. भाई जगत पाल के मुताबिक, मंगलवार को रात करीब नौ बजे राजेन्द्र नशे की हालत में घर आया. उसका किसी बात पर बहन पुष्पा से विवाद हो गया जिसके बाद भांजे ने राजेंद्र पर देसी तमंचे से फायरिंग कर दी. भाभी बीच बचाव के लिए आईं तो उनपर भी गोली चला दी. साथ ही राजेंद्र के बेटे को भी गोली मारकर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें
रोज की कलह से परेशान था भांजा
जानकारी के मुताबिक, मामा-मामी की हत्या करने का आरोपी भांजा तीन दिन पहले ही अपने एक दोस्त से तमंचा लेकर आया था. वह घर में मां के रहने को लेकर रोजाना होने वाली कलह से काफी परेशान था. उसने मां से कहा भी था कि सही कर देंगे एक दिन मामा को. हादसे के बाद पुलिस भांजे को अपने साथ लेकर चली गई. बताया जा रहा है कि भांजे ने कुबूला कि राजेन्द्र मामा उसकी मां सरोज को रोज परेशान करता था. मंगलवार रात को भी मामा उसकी मां को बहुत ज्यादा गालियां दे रहा था. इस वजह से उसे ज्यादा गुस्सा आ गया और उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला.
दूसरा मामा मुख्य गवाह
एसीपी ने बताया कि घटना के समय पुष्पा का बड़ा भाई जगत पाल वहीं था. उसकी आंखों के सामने ही पूरी घटना हुई. उसका बयान बेहद अहम है. पुलिस उसे ही मुख्य गवाह बना रही है. उसकी तहरीर पर ही आरोपी भांजे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, आरोपी के ममेरे भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसका भी बयान लिया जाएगा.