उत्तर प्रदेशभारत

UP में गजब का झोल! एक इंच भी नहीं जमीन, फिर भी मिल रही किसान सम्मान निधि | Ghazipur PM Kisan Samman Nidhi farmers having no land getting benefits of policy stwn

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी तब इसका उद्देश्य गरीब कमजोर और असहाय किसान की सहायता करना था. अब इस योजना में भी फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक के ऐसे ही 24 लोगों का नाम सामने आया है जो पिछले 1 साल से इस योजना का लाभ ले रहे थे जबकि उनके नाम कोई कृषि भूमि नहीं है. इसकी पोल खुलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

मनिहारी इलाके के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता एम खालिद ने मनिहारी ब्लॉक के मोहब्बतपुर गांव के रहने वाले करीब 40 लोगों को चिन्हित करते हुए एक सूची जिला अधिकारी कार्यालय और कृषि विभाग को भेजा. जिसमें आरोप लगाया कि इन लोगों के पास जमीन नहीं है. बावजूद इसके पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं. उनकी शिकायत पर विभाग के द्वारा जब जांच की गई तो मामला खुलकर सामने आया. 40 लोगों में से 24 किसान अपात्र हैं. जिनके पास एक इंच भी जमीन नहीं है.

शिकायत के बाद हुआ खुलासा

इस मामले पर कृषि विभाग के उपनिदेशक अतिंद्र सिंह ने बताया कि विभाग में एक शिकायत की गई थी. शिकायत पर जांच की गई तो मामला सामने आया कि 24 किसान जिसमें सतीश, गुड़िया देवी, कलावती देवी, मंजू देवी ,स्वर्गीय प्रमोद कुमार, विशाल कुमार, आशा, अजय कुमार, सोनम कुमारी, उमेश कुमार ,यशवंत कुमार ,अमित कुमार, मनीष कुमार ,संदीप कुमार ,शिव शंकर ,सुमन भारती, बिंदु देवी, विष्णु, रीता देवी, चंद्रिका, अशर्फी देवी, माया कुमारी और विशाल भारती ऐसे लाभार्थी हैं जो पिछले 1 साल से योजना का लाभ उठा रहे थे. जबकि उनके पास अपनी कोई जमीन नहीं थी. इन्ही लाभार्थियों में एक हरेंद्र कुमार भी थे लेकिन इनको अभी तक इस योजना की एक भी किस्त नहीं मिली.

कितनों को मिल रहा लाभ

अतिंद्र सिंह ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ तीन मानकों के बाद दिया जाता है. जिसमें भूमि लेखन, ई केवाईसी और आधार सीडिंग इन तीनों के बाद जो भी किसान छनकर पोर्टल पर आते हैं, उसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाता है. जिसको लेकर अभी तक गाजीपुर में करीब 3 लाख 89 हजार किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. वहीं करीब 36,088 किसान अभी तक ईकेवाईसी नहीं कर पाए हैं. 23053 किसान आधार से अपने खाते का सीडिंग नहीं कराए हैं. यदि इन किसानों का ई केवाईसी और आधार सीडिंग हो जाता है तब लाभार्थियों की संख्या बढ़ जाएगी.

अतिंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद शिकायतकर्ता के द्वारा दिए गए सभी किसानों की भूमि लेखन का कार्य किया गया. उसी में मामला निकाल कर आया कि 24 किसानों के पास अपनी कोई भूमि नहीं है. ऐसे में सभी किसानों के आगे के लाभ को रोक दिया गया है. उनके द्वारा अब तक लिए गए किसान सम्मान निधि के रिकवरी के लिए सभी लोगों को नोटिस विभाग ने जारी कर दिया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button