abhishek bachchan play villain role of shah rukh khan upcoming movie king know details

Shah Rukh Khan And Abhishek Bachchan Film King: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में अनंत अंबनी और राधिका मर्चेन्ट की शादी में शामिल हुए थे. शाहरुख ने फैमिली संग अनंत-राधिका की शादी में और फिर शीर्वाद सेरेमनी में भी शिरकत की. लेकिन एक्टर न्यूली वेड कपल के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में नहीं पहुंचे थे.
दरअसल शाहरुख खान अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में शामिल होने के बाद लंदन के लिए रवाना हो गए थे. इस वजह से वे कपल के ग्रैंड वेडिंग में देखने को नहीं मिले. बता दें कि शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ के लिए मुंबई आए थे. लेकिन अब वे वापस फिल्म के लिए लंदन पहुंच चुके हैं. अब शाहरुख की इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शाहरुख की ‘किंग’ में बॉलीवुड का एक मशहूर एक्टर विलेन बनेगा
अभिषेक होंगे शाहरुख की ‘किंग’ के विलेन
दरअसल शाहरुख की इस फिल्म का विलेन कौन होगा इसका खुलासा हो गया है. पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के मुताबिक जाने-माने एक्टर अभिषेक बच्चन ‘किंग’ में निगेटिव किरदार में नजर आएंगे. अब शाहरुख और अभिषेक एक दूसरे से पंगा लेते हुए दिखेंगे. दोनों एक्टर्स के फैंस के लिए भी यह एक नया एक्सपीरियंस होने वाला है. बता दें कि किंग में अभिषेक पार्ट टाइम विलेन नहीं बल्कि फुल टाइम विलेन के किरदार में दिखेंगे.
पीपिंगमून की रिपोर्ट में बताया गया कि, ‘अभिषेक अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को सरप्राइज्ड कर देते हैं. जब-जब उन्हें कॉम्प्लैक्स रोल दिया गया है उन्होंने उसके साथ हमेशा न्याय किया है. ‘किंग’ पहली ऐसी कमर्शियल फिल्म होगी जिसमें अभिषेक इतने लार्ज स्केल पर फुल-फ्लेज्ड विलेन बनेंगे. मेकर्स को यकीन है कि वो अपनी परफॉर्मेंस से जनता पर अलग ही छाप छोड़ेंगे.’
शाहरुख की बेटी सुहाना भी निभाएंगी लीड रोल
अभिषेक के रोल की ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन बताया जा रह है कि एक्टर खतरनाक गैंगस्टर के रोल में होंगे. इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. किंग से अपना थिएट्रिकल डेब्यू करने वाली सुहाना एक यंग लेडी का लीड रोल करेंगी. फिल्म में शाहरुख की बेटी के कैरेक्टर को अभिषेक बच्चन ट्रेनिंग देंगे.
2025 में रिलीज हो सकती है ‘किंग’
शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और सुहाना खान की इस फिल्म का फिलहाल प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसकी शूटिंग जल्द ही शुरु हो सकती है. वहीं फिल्म को मेकर्स 2025 में रिलीज करने की तैयारी में है. इसका डायरेक्शन सुजॉय घोष करने वाले हैं. जबकि शाहरुख और दीपिका की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के डायरेक्टर्स सिद्धार्थ आनंद इसे प्रोड्यूस करेंगे.