विश्व

Donald Trump Attack: ‘US में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं, बात खत्म…’, ट्रंप पर हमले के बाद देश को संबोधित कर बोले बाइडेन

Joe Biden on Donald Trump Attack: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका के इतिहास में पहले काफी ज्यादा हिंसा देखने को मिली हैं. दोबारा से हिंसा के रास्ते पर नहीं चला जा सकता है. स्थानीय समय के मुताबिक रविवार (14 जुलाई) को बाइडेन ने देश को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप से लेकर अमेरिकी संसद पर हुए हमले का जिक्र किया और कहा कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है. अब थोड़ा संयम बरतने का समय आ चुका है.

दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार (13 जुलाई) को पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान एक हमलावर ने उनके ऊपर गोलियां चला दीं. गोली ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई, जिसकी वजह से उनके कान से खून बहने लगा. इस हमले में एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए. ट्रंप की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के जवानों ने 20 वर्षीय हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स को मौके पर ही मार गिराया.  

हम अमेरिका में हिंसा के रास्ते पर नहीं जा सकते: बाइडेन

देश को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा, “आज मैं उन चीजों को लेकर बात करना चाहूंगा, जो हम जानते हैं. एक पूर्व राष्ट्रपति पर गोलियां चलाई गईं और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हुई, जो सिर्फ अपने पसंदीदा उम्मीदवार को समर्थन देने की आजादी के अधिकार का इस्तेमाल कर रहा था. हम ऐसा नहीं कर सकते. हमें अमेरिका में इस रास्ते पर नहीं जाना चाहिए, जिस पर हम अपने पूरे इतिहास में पहले भी यात्रा कर चुके हैं. हिंसा कभी भी इसका जवाब नहीं रही है.”

अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं, बात खत्म: बाइडेन

बाइडेन ने हाल के वर्षों में अमेरिका में हुई हिंसा का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, “चाहे वह दोनों पार्टियों के कांग्रेस सदस्यों को निशाना बनाकर गोली मारने का मामला हो. 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हिंसक भीड़ द्वारा हमला करने का मामला हो. सदन की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पर हमला हो या चुनाव अधिकारियों को धमकी देने का मामला हो. मौजूदा गवर्नर के खिलाफ अपहरण की साजिश या फिर डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश.”

बाइडेन ने सख्त लहजे में आगे कहा, “अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए या किसी भी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. बात खत्म, इसमें कोई अपवाद नहीं है. हम इस हिंसा को सामान्य नहीं बनने दे सकते.”

देश में राजनीति बहुत ज्यादा गरमाई: देश से बोले जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल के समय में राजनीति में बढ़ते द्वेष को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “आप जानते हैं, इस देश में राजनीतिक रिकॉर्ड बहुत गर्म हो गया है. इसे ठंडा करने का समय आ गया है. ऐसा करना हम सभी की जिम्मेदारी है.” उन्होंने कहा, “हां, हमने असहमतियों को गहराई से महसूस किया है. इस चुनाव में बहुत ऊंची चीजें दांव पर हैं. मैंने कई बार कहा है कि इस चुनाव में हम जो चुनने वाले हैं, वह आने वाले दशकों में अमेरिका और दुनिया के भविष्य को आकार देगा.”

मुझे मालूम है कि रिपब्लिकन पार्टी मेरी आलोचना करेगी: जो बाइडेन

बाइडेन ने ये भी कहा कि इस घटना के बाद अब रिपब्लिकन पार्टी उनकी आलोचना भी करने वाली है. अमेरिका राष्ट्रपति ने देश को संबोधित करते हुए कहा, “रिपब्लिकन कंवेंशन कल से शुरू हो रहा है. मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि वे मेरे रिकॉर्ड की आलोचना करेंगे और देश के लिए अपने विजन की बात करेंगे. मैं भी इस हफ्ते देशभर में जा रहा हूं और अपने रिकॉर्ड को रखूंगा. साथ ही अपने विजन, देश के लिए मेरे विजन और हमारे विजन की बात करूंगा.”

अमेरिका को बदलने की ताकत लोगों के हाथों में होनी चाहिए: बाइडेन

जो बाइडेन ने कहा, “मैं मजबूती से हमारे लोकतंत्र को लेकर बात करूंगा. हमारे संविधान और कानून के शासन के लिए खड़े हो जाइए. हमारी सड़कों पर किसी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए. हम बहस करते हैं और असहमत होते हैं. हम उम्मीदवारों के चरित्र, रिकॉर्ड, मुद्दों, एजेंडे और दृष्टिकोण की तुलना और अंतर करते हैं. मगर हम सब ये बैलेट बॉक्स में वोट डालकर करते हैं, ना कि गोलियों से. अमेरिका को बदलने की शक्ति हमेशा लोगों के हाथों में होनी चाहिए, हत्यारों के हाथों में नहीं.”

यह भी पढ़ें: क्या ट्रंप पर हमले की पुलिस को पहले ही मिली थी खबर, फिर भी नहीं लिया एक्शन? चश्मदीद का बड़ा दावा

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button