उत्तर प्रदेशभारत

‘चार पहिया चाहिए इनको’, सज संवरकर दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, नहीं आया दूल्हा | bride kept waiting for wedding procession after dressing up groom did not come in unnao stwas

'चार पहिया चाहिए इनको', सज-संवरकर दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, नहीं आया दूल्हा

कॉन्सेप्ट इमेज.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के मुझइयां खुर्द गांव में हल्दी की रस्म के बाद बारात आने के इंतजार में सज-संवरकर बैठी दूल्हन की खुशियां उस समय मायूसी में बदल गईं, जब दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया. गांव में दुल्हन पक्ष के लोग नाच-गाने कर खुशियां मना रहे थे. लोग बारात आने का इंतजार कर रहे थे. बारात नहीं आने पर जब दूल्हे के परिजनों से बात की गई तो पता चला शादी करने नहीं आ रहे हैं. हाथों में मेहंदी लगाए लड़की को अपने घर वापस जाना पड़ा. लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़के वालों को दहेज में चार पहिया गाड़ी नहीं मिलने पर शादी तोड़ दी. मामला थाने में पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया.

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के मुझइयां खुर्द गांव की रहने वाली प्रियंका की शादी फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ही छगाखेड़ा में रहने वाले प्रिंस उर्फ जयबाबु के साथ तय हुई थी. लड़की पक्ष के लोग शादी को लेकर सुबह से सारी रस्में संपन्न कर चुके थे. इंतजार था तो सिर्फ बारात का, लेकिन देर रात 12 बजे दूल्हे पक्ष से फोन आया और चार पहिया गाड़ी की मांग की गई. दुल्हन प्रियंका ने फतेहपुर चौरासी थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि रात के 11:30 बजे लड़के वालों ने मेरे परिवार वालों से चार पहिया गाड़ी की डिमांड रखी थी. इस पर मेरे परिवार वालों ने असमर्थता जताई तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया.

लड़की के पिता पन्नालाल ने कहा कि हम लोग बारात के स्वागत के लिए सारी तैयारी करके बैठे थे. हलवाई खाना बना चुका था, रिश्तेदार भी आ चुके थे, लाइट टेंट की भी व्यस्था की गई थी. हर तरफ शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन बारात नहीं आई और हम लोग दूल्हे और बारातियों का इंतजार करते रहे. बेटी की शादी की तैयारियां करने में लाखों रुपए खर्च हो गए थे.

लड़की वालों ने ही शादी से किया इनकार- पुलिस

मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने लड़की और लड़का दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुलवाया. थाना प्रभारी ने बताया कि लड़के वाले भी आधी दूर तक बारात लेकर आ गए थे, लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने शादी करने से मना कर दिया था. इसलिए आधे रास्ते बारात वापस लौट गई. लड़की वाले बारात को इसलिए बुलाना चाहते थे, ताकि लड़की पक्ष का शादी की तैयारियों में जो पैसा खर्च हुआ है, वह लड़का पक्ष के लोगों से ले लिया जाए.

भाभी की बहन से दूल्हे का अफेयर

थाना प्रभारी ने बताया कि दूल्हे का अपनी भाभी की बहन से संबंध था और वह लड़की जो की दूल्हे की रिश्ते में साली लगती थी, वह दूल्हे से शादी करना चाहती थी, लेकिन दूल्हे की दूसरी जगह शादी होता देख साली ने थाने में शिकायत कर दी थी. यह मामला जब लड़की पक्ष के लोगों को पता चला तो उन्होंने शादी करने से मना कर दिया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button